10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कदाचारमुक्त परीक्षा में सफल रही सरकार

फर्जी संस्थानों को बंद कराया ओकरी के बीबीएम कॉलेज में पुस्तकालय का किया उद्घाटन मोदनगंज : विश्व को संदेश देने वाला मगध की धरती ने कई महापुरूषों को पैदा किया है. आज भी इस उर्वरा मिट्टी ने देश में कई उद्योगपत्तियों को जन्म दिया. उसमें एक एरिस्टो के मालिक किंग महेंद्र और भोला बाबू भी […]

फर्जी संस्थानों को बंद कराया

ओकरी के बीबीएम कॉलेज में पुस्तकालय का किया उद्घाटन

मोदनगंज : विश्व को संदेश देने वाला मगध की धरती ने कई महापुरूषों को पैदा किया है. आज भी इस उर्वरा मिट्टी ने देश में कई उद्योगपत्तियों को जन्म दिया. उसमें एक एरिस्टो के मालिक किंग महेंद्र और भोला बाबू भी शामिल है. जिनके सहयोग से आज इस ग्रामीण इलाके में खुला कॉलेज एक मॉडल बना है. ज्यादा खुशी इस बात की है कि यहां 70 प्रतिशत लड़कियां पढ़ती है. ग्रामीण परिवेश में रह रही लड़कियों के लिए कॉलेज वरदान से कम नहीं. मुझे इस कॉलेज में आकर खुशी मिल रहीं है. यहां का वातावरण और कॉलेज का कैम्पस काबिल-ए-तारीफ है. बहुत कम हीं निजी कॉलेज होगे जहां बेहतर लाइब्रेरी होगी.

आज इस कैम्पस में पुस्तकालय का उद्घाटन करते हुए मुझे फक्र हो रहा है कि यहां गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने में भी कॉलेज पीछे नहीं है.इस कार्यक्रम के लिए मैं भोला बाबू को धन्यवाद देता हूं.कॉलेज आकर मुझे भी यहां से लगाव हो गया है. कॉलेज और कॉलेज कर्मियों के लिए सरकार की ओर से जो कुछ भी बन सकेगा मै करने का पूरा प्रयास करूंगा.मंत्री ने कहा कि सूबे में शिक्षा का स्तर गिरा है. लेकिन इसमें सुधार के लिए सीएम की प्रेरणा से प्रयास किया जा रहा है. कदाचार से हो रही बदनामी को दूर करने के लिए सरकार ने कदाचारमुक्त परीक्षा लेने में कामयाबी हासिल की है. शिक्षा क्षेत्र में माफियों का कब्जा था. जिन्हें दबोचा गया. कई फर्जी संस्थानों को बंद कराया. आज रिजल्ट निकला है परिणाम बहुत अच्छे नहीं है. बावजूद मै कहता हूं कि शिक्षा विभाग में अमूल परिवर्तन हुआ है.

लोगों में पढ़ाई के प्रति ललक पैदा हो ऐसा माहौल बनाने के लिए प्रयासरत हूं. इससे पूर्व रिमझिम फुहारों के बीच शिक्षामंत्री महाविद्यालय परिसर पहुंचे जहां उनका स्वागत किया गया. शिक्षा मंत्री द्वारा सर्वप्रथम महाविद्यालय प्रांगण में लगे माता मुलूकरानी देवी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया है. तत्पश्चात महाविद्यालय में बने कम्पोजिट पुस्तकालय का उद्घाटन किया गया. पुस्तकालय में विविध विषयों से संबंधित करीब 10 हजार से अधिक पुस्तकें उपलब्ध है.

पुस्तकालय में माता मुलूकरानी देवी के तैल्यचित्र का उद्घाटन भी शिक्षा मंत्री द्वारा किया गया. उद्घाटन के उपरांत महाविद्यालय सभागार में शिक्षकों व छात्र-छात्राओं को शिक्षामंत्री ने संबोधित किया. कार्यक्रम को पूर्व विधायक अभिराम शर्मा ,प्रमोद चंद्रवंशी, जदयू जिलाध्यक्ष राजीव रंजन उर्फ राजू सिंह, जयप्रकाश चंद्रवंशी, इबरार अहमद, कांग्रेस जिलाध्यक्ष हरिनारायण द्विवेदी, आशुतोष शर्मा आदि ने संबोधित किया. कार्यक्रम का संचालन प्राचार्य राजकिशोर शर्मा द्वारा किया गया. जो कि धन्यवाद ज्ञापन राजाराम बाबू ने किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें