जहानाबाद सदर : बलदइया नदी पर सेंधवा में बन रहे बीयर निर्माण कार्य तेज गति से चलने के कारण किसानों में हर्ष व्याप्त है. सेंधवा बीयर निर्माण की मांग को लेकर किसानों ने आंदोलन चलाया था. तथा इसको लेकर किसानों का एक शिष्टमंडल मुख्यमंत्री से भी मिला था.
जिसके बाद सेंधवा बीयर निर्माण की स्वीकृति प्रदान की गयी. जिसके बाद जल संसाधन विभाग द्वारा टेंडर निकाला गया ओर टेंडर प्रक्रिया प्राप्त होते ही संवेदक द्वारा बीयर निर्माण का कार्य शुरू कर दिया गया. संवेदक द्वारा सेंधवा निर्माण कार्य युद्धस्तर पर चलाया जा रहा है. लगभग 15 करोड़ की लागत से हो रहे इस बीयर का निर्माण कार्य लगभग 75 प्रतिशत पूरा हो चुका है. तथा बीयर से निकलने वाला कैनाल का कार्य अभी संवेदक द्वारा प्रारंभ नहीं किया गया है.
सेंधवा बीयर का निर्माण कार्य पूरा हो जाने तथा उसमें निकलने वाली कैनाल का काम पूरा हो जाने पर जहानाबाद जिले के रतनी-फरीदपुर के नोआवां, सिजौला, सेंधवा, झुनाठी, मनन विगहा, हिरामन विगहा, बेलदारी विगहा, जहानाबाद प्रखंड के कसई, गोडथ्हा, कोसडीहरा, पिंजौर, सिकरिया, जामुक, नीमा, खेरा, वभना, चन्धरिया, कल्पा, धुरिया, बलवा, किनारी, भेवड़ सिकरिया, धनौती, मांदे विगहा, बिस्टोल, धन्धर विगहा खिदरपुरा समेत कई गांवों में किसानों के पटवन की समस्या दूर हो जायेगी.
साथ ही हजारों एकड़ भूमि सिंचित होने लगेगा. उसके अलावा सेंधवा बीयर से जहानाबाद जिले के अलावा पटना जिले के मसौढ़ी एवं धनरूआ प्रखंड के भी सैंकड़ों गांवों के किसानों की सिंचाई की समस्या का समाधान हो जायेगा. हालांकि बीयर निर्माण कार्य तेज गति से चलने के बावजूद भी इस साल कार्य पूर्ण होने की उम्मीद नहीं है. किसानों को सेंधवा बीयर का लाभ अगले साल ही मिलने की संभावना है.