समस्या. जिस इलाके में पाइप िबछाने का काम पूरा हो गया ,उस इलाके में अब भी नहीं भरे गये हैं गड्ढे
Advertisement
एनएच को तोड़ बिछायी जा रही है पाइप लाइन
समस्या. जिस इलाके में पाइप िबछाने का काम पूरा हो गया ,उस इलाके में अब भी नहीं भरे गये हैं गड्ढे गड्ढों की नहीं की जा रही है मरम्मत वाहनों के परिचालन में भी हो रही परेशानी जहानाबाद नगर : शहरी क्षेत्र में हर घर नल का जल पहुंचाने के लिए पाइप लाइन बिछाने का […]
गड्ढों की नहीं की जा रही है मरम्मत
वाहनों के परिचालन में भी हो रही परेशानी
जहानाबाद नगर : शहरी क्षेत्र में हर घर नल का जल पहुंचाने के लिए पाइप लाइन बिछाने का कार्य चल रहा है. शहर के विभिन्न मुहल्लों में सप्लाइ पाइप बिछाने का काम लगभग पूरा हो चुका है, जबकि पटना-गया एनएच पर पाइप लाइन बिछाने का कार्य कराया जा रहा है. हर घर नल का जल पहुंचाने की जिम्मेवारी बिहार जल पर्षद को मिला है. इसके लिए सड़कों को तोड़ कर पाइप लाइन बिछाने का काम कराया जा रहा है. शहर के एनएच पर जिन इलाकों में पाइप लाइन बिछाने का कार्य पूरा हो चुका है,
उन इलाकों में अभी भी सड़कों पर गड्ढे बने हुए हैं. पाइप बिछाने के लिए जेसीबी की सहायता से सड़कों को तोड़ा गया तथा गड्ढे किये गये. उन गड्ढों में पाइप लाइन तो बिछा दी गयीख् लेकिन गड्ढों को भरने का काम नहीं किया गया. कई स्थानों पर अब भी गड्ढे बने हैं, जो पैदल यात्रियों के साथ ही वाहन चालकों के लिए खतरा साबित हो रहे हैं. गड्ढों में गिर कर आये दिन पैदल यात्री घायल हो रहे हैं. वही वाहन भी गड्ढों में फंस रहे हैं. पिछले दिनों हुई बारिश के बाद तो ये गड्ढे और भी खतरनाक हो गये हैं. पाइप लाइन बिछाने के कार्य में लगे कंपनी की यह जिम्मेवारी है कि पाइप लाइन बिछाने के बाद गड्ढों को अच्छी तरह से भरा जाये तथा सड़कों की मरम्मत करायी जाये, लेकिन संवेदक अपनी जिम्मेवारी से भाग रहे हैं तथा गडढों को भरना भी मुनासिब नहीं समझ रहे हैं.
मुहल्लों में भी तोड़े गये हैं पीसीसी पथ
सप्लाइ पाइप लाइन बिछाने के लिए विभिन्न मुहल्लों में भी पीसीसी गलियों को तोड़ा गया है. ढलाई गलियों को तोड़ कर पाइप बिछाये गये हैं लेकिन तोड़े गये पीसीसी की मरम्मती का कार्य नहीं कराया गया है. ऐसे में ढलाई गलियों को तोड़े जाने से मुहल्ले के लोग काफी परेशान हैं. गरमी के दिन में तो किसी तरह काम चल गया लेकिन बरसात में तोड़े गये पीसीसी पथ परेशानी का सबब बन जायेगा.
तोड़े गये सड़कों की करायी जायेगी मरम्मती
पाइप लाइन बिछाने में जुटे कंपनी की जिम्मेवारी है कि वह जिन सड़कों को तोड़ कर पाइप लाइन बिछाये, उसकी मरम्मत भी कराये. अगर ऐसा नहीं करते हैं, तो उन पर कार्रवाई की जायेगी. साथ ही तोड़े गये सड़कों की मरम्मती करायी जायेगी
संजीव कुमार, कार्यपालक पदाधिकारी, नगर परिषद
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement