काफी खोजबीन के बाद भी नहीं मिल रहा है सुराग
Advertisement
दो दिनों से लापता हैं दिव्यांग युवक व बालक
काफी खोजबीन के बाद भी नहीं मिल रहा है सुराग जहानाबाद : शहर के देवरिया मोहल्ला और वभना के निवासी क्रमश: 18 वर्षीय एक दिव्यांग युवक और 12 वर्षीय एक बालक विगत दो दिनों से लापता है. उसका कोई सुराग अब तक नहीं मिला है. इस संबंध में दोनों लापता लोगों के परिजनों ने नगर […]
जहानाबाद : शहर के देवरिया मोहल्ला और वभना के निवासी क्रमश: 18 वर्षीय एक दिव्यांग युवक और 12 वर्षीय एक बालक विगत दो दिनों से लापता है. उसका कोई सुराग अब तक नहीं मिला है. इस संबंध में दोनों लापता लोगों के परिजनों ने नगर थाने में सूचना दी है और आशंका जताया है कि दोनों का किसी असामाजिक तत्वों के द्वारा अगवा कर लिया गया है. खबर के अनुसार वभना निवासी श्री जयराम का 12 वर्षीय पुत्र शंकर कुमार 15 मई की सुबह शौच करने के लिए अपने घर से निकला था.
बालक के पिता अपनी भगिनी की शादी में कहीं गये हुए थे. शाम तक बालक का कोई सुराग नहीं मिलने पर वे अपने घर वभना आये और अपने सभी सगे-संबंधियों के पास दो दिनों तक खोजबीन की लेकिन कुछ भी पता नहीं चला. उन्होंने आशंका व्यक्त की है कि उसके पुत्र का किसी ने अपहरण कर लिया है.
दिये गये आवेदन के आलोक में नगर थाने में एफआइआर दर्ज की गयी है. बुधवार की शाम देवरिया मोहल्ले के निवासी रामजीत यादव ने भी अपने 18 वर्षीय पुत्र विक्कू कुमार के लापता होने की सूचना पुलिस को दी है. इन्होंने सूचित किया है कि उनका पुत्र एक पैर से दिव्यांग है जो 15 मई से लापता है. उसका कोई सुराग अब तक नहीं मिला है. इन्होंने भी अपने पुत्र के साथ अनहोनी होने की आशंका जतायी है. उक्त दोनों मामले में नगर थाने की पुलिस कार्रवाई कर रही है. लापता युवक और बालक की खोजबीन की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement