10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तेज आंधी-पानी के साथ ओले

बदला मौसम. बारिश के बाद लोगों को मिली गरमी से राहत ठंडी हवा से मौसम हुआ सुहाना गेहूं दउनी का कार्य हुआ बाधित जहानाबाद : जिले में रविवार की शाम तेज आंधी पानी के साथ आसमान से ओले गिरे. आसमान से पत्थर गिरने के कारण लोग अपने को बचाने के लिए इधर-उधर भागते दिखे. सड़क […]

बदला मौसम. बारिश के बाद लोगों को मिली गरमी से राहत

ठंडी हवा से मौसम हुआ सुहाना
गेहूं दउनी का कार्य हुआ बाधित
जहानाबाद : जिले में रविवार की शाम तेज आंधी पानी के साथ आसमान से ओले गिरे. आसमान से पत्थर गिरने के कारण लोग अपने को बचाने के लिए इधर-उधर भागते दिखे. सड़क पर पैदल चलने वाले राहगीर आंधी पानी व गिरते पत्थर से बचाव करने के लिए व्यावसायिक प्रतिष्ठान, आवासीय मकान, गली मुहल्लों के छतों और झुग्गी झोंपड़ियों का आड़ ले अपने को बचाया.
सड़क पर दौड़ने वाले दो पहिया वाहन चालकों ने आसमान से अचानक गिरते पत्थर से बचने के लिए जहां के तहां सड़क किनारे अपने वाहनों को खड़ा कर इधर-उधर भाग छत का सहारा लिया. असमान से पत्थर गिरते ही कुछ देर के लिए सड़क विरान सा हो गया. हालांकि छोटे आकार के बर्फ की गोली जमीन पर गिरते ही पानी बन बह जा रहे थे.
गरमी से मिली राहत: बीते पांच दिनों से मौसम का तापमान अधिक होने के कारण लोग गरमी से बेचैन थे, लेकिन जैसे ही रविवार की शाम तेज आंधी पानी के साथ आसमान से ओले गिरने के कारण लोगों को गरमी से काफी राहत मिली. अधिक गरमी रहने के कारण ठंडी हवा चलते ही लोग अपने-अपने घरों के छत पर चढ़ ठंडी हवा का आनंद लेने लगे. शाम में ठंडी हवा चलने के कारण मौसम सुहाना-सुहाना दिखा. देर रात तक ठंडी हवा चलने के कारण लोगों को गरमी से सुकुन मिली. लोगों को रात्रि में नींद भी अच्छी आयी.
गेहूं की फसल को पहुंच सकती है क्षति: किसानों द्वारा उपजाये गये गेहूं के फसल की दउनी का कार्य अभी पूरा नहीं हो पाया है. ऐसे में खेतों में पड़े गेहूं के फसल पर बेमौसम बारिश व पत्थर से क्षति पहुंचने के आसार है. फसल भींगने के कारण दउनी का कार्य बाधित हो गया है. किसानों को खेतो पड़े गेहूं के फसल को खराब होने का भय सता रहा है.
वहीं अचानक बारिश और पत्थर गिरने से किसानों की चिंता बढ़ गयी है. किसानों का कहना है कि गेहूं फसल का दउनी जोर ही पकड़ा था कि मौसम का रंगत एकाएक बिगड़ गया तथा आंधी पानी के साथ आसमान से ओले गिरे. किसान ब्रजेश शर्मा बताते हैं कि बारिश के कारण आधा-अधूरा पड़े गेहूं का फसल को सूखने में कम से कम अब पांच दिनों का समय लग जायेगा तभी दउनी का कार्य पुन: शुरू होगी. फिलहाल किसान अपने भीगी फसल को सुखाने व बचाने के उपाय में लग गये हैं.
बेमौसम बारिश ने खोली नगर पर्षद की पोल
बेमौसम बारिश ने नगर पर्षद की पोल खोल कर रख दी है. बारिश होने के कारण एनएच 83 व एनएच 110 पर सड़क किनारे कई जगहों पर पानी जमा हो गया. पानी जमा होने के कारण आने जाने वाले आम लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. नाला जाम रहने के कारण शहर के स्टेट बैंक, बत्तीसभवंरिया, अरवल मोड़, राजाबाजार, काको मोड़ सहित कई जगहों पर सड़क किनारे पानी जमा हो गया. वहीं मुख्य बाजार में बारिश होने के कारण सड़कों पर लोगों को कीचड़ का सामना करना पड़ा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें