अपने को सीएमओ बता पूछा था एटीएम का पिन नंबर
Advertisement
आशा के खाते से उड़ाये आठ हजार रुपये
अपने को सीएमओ बता पूछा था एटीएम का पिन नंबर जहानाबाद : जिले के घोसी थाना क्षेत्र के गोपालपुर गांव की निवासी आशा सविता कुमारी के खाते से सोमवार को जालसाजों ने आठ हजार रुपये उड़ा लिये. मोबाइल फोन पर जब रुपये की निकासी किये जाने का मैसेज आया, तब वे हतप्रभ हो गयी. घटना […]
जहानाबाद : जिले के घोसी थाना क्षेत्र के गोपालपुर गांव की निवासी आशा सविता कुमारी के खाते से सोमवार को जालसाजों ने आठ हजार रुपये उड़ा लिये. मोबाइल फोन पर जब रुपये की निकासी किये जाने का मैसेज आया, तब वे हतप्रभ हो गयी. घटना के संबंध में बताया गया है कि इन दिनों जालसाजों का गिरोह अपने को अधिकारी बता प्रखंड क्षेत्र के कई आशा के पास मोबाइल फोन से उनके खाते और एटीएम का नंबर जानने की कोशिश करता है. जालसाजों के जाल में उक्त आशा फंस गयी.
उनके एक परिजन सचिन कुमार ने बताया कि जालसाज गिरोह का कोई सदस्य 7352671672 नंबर से आशा कार्यकर्ता सविता कुमारी के मोबाइल फोन पर संपर्क किया और अपने को सीएमओ बता कर उनके बैंक खाते का नंबर और एटीएम का पिन कोड पूछा. जालसाज ने उनके खाते पर प्रोत्साहन मद की राशि भेजने का झांसा देते हुए पिनकोड पूछा था.
आशा उनके झांसे में आ गयी और उसने नंबर बता दिया. थोड़ी देर बाद उनके मोबाइल फोन पर आठ हजार रुपये निकल जाने का मैसेज आया. सचिन ने बताया कि कुछ अन्य आशा को भी टारगेट कर जालसाजों के द्वारा उनके एटीएम का पिन नंबर जानने की कोशिश हो रही है. इस संबंध में पुलिस को सूचना दी गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement