Advertisement
मिलन समारोह में महिलाओं का किया सम्मान
महिलाओं को जागरूक बनाने के लिए शिक्षित होना जरूरी जहानाबाद सदर : रश्मि फाउंडेशन संस्था द्वारा स्थानीय राजेंद्र पुस्तकालय में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर सम्मान सह मिलन समारोह का आयोजन किया गया. जिसकी अध्यक्षता संस्था के अमरेंद्र कुमार ने किया. समारोह का उद्घाटन पूर्व आइएस अधिकारी आनंद वर्द्धन सिन्हा ने किया. उन्होंने महिलाओं को सामाजिक […]
महिलाओं को जागरूक बनाने के लिए शिक्षित होना जरूरी
जहानाबाद सदर : रश्मि फाउंडेशन संस्था द्वारा स्थानीय राजेंद्र पुस्तकालय में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर सम्मान सह मिलन समारोह का आयोजन किया गया. जिसकी अध्यक्षता संस्था के अमरेंद्र कुमार ने किया.
समारोह का उद्घाटन पूर्व आइएस अधिकारी आनंद वर्द्धन सिन्हा ने किया. उन्होंने महिलाओं को सामाजिक क्षेत्र में आगे आने को कहा. जिला परिषद की पूर्व अध्यक्षा संगीता देवी ने कहा कि महिलाओं को जागरूक बनाने के लिए शिक्षित करना जरूरी है. इस मौके पर संस्था के सचिव द्वारा महिला थाना प्रभारी कुसुम भारती, जिला परिषद के पूर्व अध्यक्षा संगीता देवी, अनुराधा सिन्हा, जिला पार्षद संजू कोहली, भाजपा प्रदेश महिला मोरचा के महामंत्री इंदू कश्यप, नगर परिषद के पूर्व उप मुख्य पार्षद यास्मीन खातून, पूर्व पार्षद कांती शर्मा, वार्ड पार्षद शारदा खातुन, नगर परिषद के स्थायी सशक्त समिति के सदस्य के पूनम कुमारी, कृतिका कुमारी, न्यूज एंकर प्रीति कुमारी, वार्ड पार्षद सुनीता कुमारी को शाल देकर सम्मानित किया गया. इस अवसर पर संस्था के कोषाध्यक्ष शिवशंकर प्रसाद समेत कई लोग उपस्थित थे.
महिला दिवस पर ऐपवा ने निकाला शिक्षा अधिकार मार्च : अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर ऐपवा ने शहर में शिक्षा अधिकार मार्च निकाला जो स्टेशन परिसर में पहुंच कर सभा में तब्दील हो गयी. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि बिहार में महिला उत्पीड़न की घटनाएं बढ़ती ही जा रही है. स्कूली छात्राओं पर अभद्र व्यवहार की घटनाएं हो रही हैं.
राज्य में शिक्षा की हालत बदतर हो गयी है. खासकर आवासीय विद्यालय की स्थित सोचनीय बन गयी है. गरीब मां-बाप अपनी बेटी को आवासीय विद्यालय में पढ़ने के लिए भेजते हैं, लेकिन वहां बलात्कार जैसी घटनाएं घट जाती हैं. वक्ताओं ने कहा कि नीतीश कुमार दलित एवं गरीबों को शिक्षा देने का वादा किये थे तथा महिला सशक्तिकरण की बात किया करते थे ये सब महज ढकोसला साबित हो रहा है. कार्यक्रम को ऐपवा के जिला संयोजक रेणु देवी, राष्ट्रीय पार्षद कुंती देवी, मुन्ना देवी, कलावती देवी, सोनफी देवी, दुलारो देवी, मंजू देवी समेत कई लोगों ने संबोधित किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement