17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

काको ब्लॉक से होकर गुजरेगी इसरो की सेटेलाइट

आयोजन. दुर्घटनामुक्त होगा मानव शृंखला कार्यक्रम, अनुशासन में रहकर मानव शृंखला में बनें भागीदार प्रभारी मंत्री व सचिव अरवल मोड़ पर होंगे मानव शृंखला में शामिल 60 गुना 40 मीटर की बन रही क्रॉस शराब की बोतल की आकृति जहानाबाद नगर : मद्य निषेध अभियान के द्वितीय चरण के तहत आयोजित मानव शृंखला के दौरान […]

आयोजन. दुर्घटनामुक्त होगा मानव शृंखला कार्यक्रम, अनुशासन में रहकर मानव शृंखला में बनें भागीदार
प्रभारी मंत्री व सचिव अरवल मोड़ पर होंगे मानव शृंखला में शामिल
60 गुना 40 मीटर की बन रही क्रॉस शराब की बोतल की आकृति
जहानाबाद नगर : मद्य निषेध अभियान के द्वितीय चरण के तहत आयोजित मानव शृंखला के दौरान इसरो की सेटेलाइट जिले के काको ब्लॉक से होकर गुजरेगी. सेटेलाइट से 12 किलोमीटर के इलाके की तसवीर ली जायेगी. इसे देखते हुए एरोड्राम मैदान में 60 गुना 40 मीटर की कपड़े की क्रॉस शराब की बोतल की आकृति बनायी जा रही है ताकि इसका तसवीर सेटेलाइट से ली जा सके. उक्त बातें जिला पदाधिकारी मनोज कुमार सिंह ने बतायीं. उन्होंने कहा कि प्रदेश के पांच जिलों में जहानाबाद शामिल है, जिससे होकर इसरो की सेटेलाइट गुजरेगी. इसलिए मानव शृंखला को ऐतिहासिक बनाने में सभी का सहयोग अनिवार्य है. उन्होंने बुजुर्गों, नन्हे-नन्हे बच्चों तथा गर्भवती महिलाओं से अपील की है कि वे मानव शृंखला में शामिल नहीं हों. जो लोग भी मानव शृंखला में शामिल हों वे खाना खाकर आये ताकि ऊर्जा बनी रहे. अपने साथ पानी का बोतल भी लायें ताकि पानी के लिए परेशान न होना पड़े. मानव शृंखला में शामिल होने वाले अनुशासन में रहकर कतारबद्ध हों.
जोश में अनुशासन नहीं भूलें. उन्होंने कहा कि मानव शृंखला तो जन आकांक्षा है, सरकार तो सिर्फ माध्यम है. उन्होंने बताया कि मानव शृंखला के दौरान सभी प्रमुख स्थानों पर एंबुलेंस की व्यवस्था रहेगी ताकि इस कार्यक्रम को दुर्घटना मुक्त संपन्न कराया जा सके. सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट के साथ एक एएनएम की तैनाती करायी गयी है ताकि किसी को भी परेशानी होने पर उन्हें तत्काल चिकित्सीय सहायता मिल सके. लोगों के इच्छा के अनुरूप आयोजित हो रही मानव शृंखला कार्यक्रम के उपरांत एक बजे सभी लोग शांतिपूर्वक अपने गंतव्य की ओर रवाना होंगे. उन्होंने बताया कि जिले के प्रभारी मंत्री जयकुमार सिंह तथा प्रभारी सचिव प्रेम सिंह मीणा अरवल मोड़ पर मानव शृंखला में शामिल होंगे. वहीं डीएम और एसपी भी कुछ समय के लिए मानव शृंखला में सहभागी बनेंगे.
प्रशासन द्वारा करायी गयी है वैकल्पिक मार्ग की व्यवस्था : मानव शृंखला कार्यक्रम के दौरान सुबह नौ बजेसे तीन बजे तक वाहनों का परिचालन बंद रहेगा. इस दौरान सिर्फ इमरजेंसी वाहन ही चल पायेंगे. लोगों की परेशानी को देखते हुए जिला प्रशासन द्वारा वैकल्पिक मार्ग की व्यवस्था करायी गयी है. मानव शृंखला के दौरान वैसे रास्तों से वैकल्पिक मार्ग बनाया गया है, जिस पर मानव शृंखला नहीं बननी है. इसकी जानकारी देते हुए डीएम ने बताया कि सभी प्रखंडोंं से जिला मुख्यालय आने के लिए वैकल्पिक मार्ग बनाया गया है. वहीं जिले से अन्य जिलों को जाने के लिए भी वैकल्पिक मार्ग बनाये गये हैं. पटना से गया जाने के लिए ओकरी बंधुगंज होते हुए वैकल्पिक मार्ग बनाया गया है.
वहीं अरवल से कुर्था, किंजर, पंडुई, इरकी के रास्ते जिला मुख्यालय आया जा सकता है. उन्होंने बताया कि कौडिनेटर तथा सेक्टर मजहस्ट्रेट को भी वाहन का उपयोग करने की इजाजत नहीं दी गयी है, सिर्फ गश्ती गाड़ी और एंबुलेंस का ही परिचालन होगा. अगर किसी को बहुत इमरजेंसी रहेगी, तब वे दोपहिया वाहन का उपयोग कर सकते हैं. मानव शृंखला कार्यक्रम दुर्घटनामुक्त हो ,इसके लिए हर स्तर पर प्रयास किया गया है. प्रेस वार्ता में उपविकास आयुक्त रामरूप प्रसाद, अपर समाहर्ता रमेशचंद्र झा, अनुमंडल पदाधिकारी डाॅ नवल किशोर चौधरी शामिल थे.
मशाल व गुब्बारा जुलूस निकाल लोगों से शामिल होने की अपील : मानव शृंखला कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाने के लिए जिला प्रशासन द्वारा व्यापक इंतजाम किये गये हैं. विगत कई दिनों से जागरूकता अभियान चलाकर लोगों से मानव शृंखला में शामिल होने की अपील की गयी है. अभियान की सफलता को लेकर मोटरसाइकिल रैली, नुक्कड़ नाटक, जन संपर्क अभियान चलाकर लोगों से अपील की गयी है कि वे अधिक- से- अधिक संख्या में मानव शृंखला में शामिल होकर एक नया इतिहास रचें. मानव शृंखला की सफलता के लिए जिला पदाधिकारी द्वारा समाहरणालय परिसर में गुब्बारा उड़ा कर सूबे को शराबमुक्त बनाने में सहयोग की अपील की गयी.
वहीं समाहरणालय परिसर में ही नशामुक्त बिहार की शृंखला दीपक से बनाकर लोगों से अपील की गयी कि वे इस कार्यक्रम में शामिल होकर सफल बनायें. शुक्रवार की संध्या शहर में जिला पदाधिकारी के नेतृत्व में मशाल जुलूस निकाला गया, जो समाहरणालय परिसर से निकल मुख्य मार्ग होते हुए आदर्श मध्य विद्यालय उंटा तक गया. इस दौरान लोगों से अपील की गयी कि वे मानव शृंखला में शामिल होकर इसे ऐतिहासिक बनायें. वहीं गायत्री परिवार द्वारा भी संपूर्ण नशा उन्मूलन को लेकर मशाल जुलूस निकाला गया जो समाहर्ता आवास से निकलकर अस्पताल मोड़ तक गया. गायत्री परिवार के लोगों ने भी नशा उन्मूलन कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर भाग लेने की अपील लोगों से की. वहीं सामाजिक कार्यकर्ता पिंटू कुमार उर्फ छोटू के नेतृत्व में बतीसभंवरिया मोड़ से कारगिल चौक तक जागरूकता रैली निकाली गयी. इसके माध्यम से लोगों से नशामुक्त समाज बनाने की अपील की गयी.
शराब की आदत मौत को दावत : मानस विद्यालय वभना के छात्रों ने मानव शृंखला की मुकम्मल तैयारी पूरी करते हुए शृंखला का पूर्वाभ्यास किया. इससे पूर्व एसेंबली में छात्र-छात्राओं ने शपथ ली कि जिंदगी में नशा करना तो दूर नशा नाम का भी उपयोग नहीं करेंगे. शराब करती है सबको खराब, नशे की मार बरबाद करे सुखी परिवार, नशीले पदार्थ से रहो दूर जीवन सुख पाओ भरपूर, आप शराब को नहीं शराब आपको पीती है, शराब से जो जुड़ जायेगा- बाप से पहले जायेगा, शराब इतना करे नुकसान- छीने रोजी-रोटी और मुस्कान. इस मौके पर विद्यालय के निदेशक अभिषेक आनंद ने कहा कि शराब की आदत मौत को दावत देना है.बिहार सरकार ने जो कदम उठाया है वह काफी सराहनीय है.
बंद रहेगा टेंपो का परिचालन : मानव शृंखला कार्यक्रम को देखते हुए शिक्षित बेरोजगार टेंपो चालक संघ ने घोषणा की है कि 21 जनवरी को सुबह नौ बजे से तीन बजे तक टेंपो का परिचालन बंद रहेगा. नशामुक्त समाज निर्माण में अपनी भागीदारी जताते हुए संघ ने सभी टेंपो चालकों एवं वाहन मालिकों से अपील की है कि नशामुक्त समाज बनाने के लिए आयोजित मानव शृंखला को ऐतिहासिक बनाने में सहयोग करें. संघ के जिला सचिव वीरेंद्र कुमार ने उक्त आशय की जानकारी देते हुए बताया कि मानव शृंखला को सफल बनाने में संघ सहयोग करेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें