if(!is_mobile()){ echo '

header

'; }
22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आज इतिहास रचने को तैयार जहानाबाद

मानव शृंखला का हिस्सा बनने की लोगों में है होड़ पूरी कर ली गयी हैं सभी तैयारियां, सुरक्षा के किये गये हैं पुख्ता प्रबंध जहानाबाद : रे जिले के लोग एक दूसरे के हाथ से हाथ मिलाकर जब खड़े होंगे तो लोगों में यह संदेश जायेगा कि अब इस जिले के शहरी और ग्रामीण इलाके […]

मानव शृंखला का हिस्सा बनने की लोगों में है होड़
पूरी कर ली गयी हैं सभी तैयारियां, सुरक्षा के किये गये हैं पुख्ता प्रबंध
जहानाबाद : रे जिले के लोग एक दूसरे के हाथ से हाथ मिलाकर जब खड़े होंगे तो लोगों में यह संदेश जायेगा कि अब इस जिले के शहरी और ग्रामीण इलाके में नशा करने या नशा का कारोबार करने वालों की एक नहीं चलेगी. मद्य निषेध अभियान के तहत दूसरे चरण में शनिवार को आयोजित होने वाली मानव शृंखला यहां एक नया इतिहास रचने के मुकाम पर है.
इसके लिए प्रशासनिक, राजनीतिक, शैक्षणिक, सामाजिक समेत सभी स्तरों से की गयी तैयारियां यह प्रदर्शित करने को बेताब हैं कि अब नशीली वस्तुएं और नशे के सौदागरों पर शामत आने वाली है. मानव शृंखला कार्यक्रम में तकरीबन सवा तीन लाख लोगों के शामिल होने का अनुमान है, जो जिले के 153 किलोमीटर के दायरे में खड़े होकर मद्य निषेध के पक्ष में राज्यव्यापी अभियान को व्यापक ढंग से सफल बनायेंगे. शृंखला के सफल आयोजन और इसके प्रभावकारी कार्यान्वयन के लिए शहर के अलावा गांव और टोला स्तर तक वातावरण का ऐसा निर्माण किया गया है कि जिले के सभी कसबाई इलाकों के घरों तक मानव शृंखला की ही चर्चा है. सभी विभागों के अधिकारी और कर्मचारी के अलावा जन प्रतिनिधि, बुद्धिजीवी, व्यवसायी, छात्र-छात्राएं, शिक्षक एवं आम जनता इसके भागीदार बनने वाले हैं. जिले में नियोजित प्रेरक, टोला सेवक एवं शिक्षा स्वयंसेवी संस्था द्वारा नारा लेखन किया गया. दीवार लेखन के अलावा पैदल सह जागरूकता रैली, साइकिल और मोटरसाइकिल रैली, चेतना रैली, कला जत्था के द्वारा प्रचार प्रसार, हस्ताक्षर अभियान, विशेष ग्रामसभा का आयोजन, गुब्बारा के माध्यम से प्रचार, मशाल जुलूस ओर कैंडल मार्च का आयोजन कर मानव शृंखला में शामिल होने के लिए हरेक वर्ग के लोगों को प्रेरित किया गया, जिसके सार्थक रिजल्ट उभरने के स्पष्ट संकेत हैं.
सुरक्षा के भी पुख्ता प्रबंध :मानव शृंखला पर शहर से लेकर गांव तक उमड़ने वाली लोगों की भीड़ के मद्दे नजर पुलिस प्रशासन के द्वारा सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किये गये हैं. एसपी आदित्य कुमार ने जिले के सभी थाना और ओपी के प्रभारियों को अपने अपने क्षेत्र में पूरी तरह सजगता के साथ चौकस रहने का निर्देश जारी किया है.
मानव शृंखला को लेकर करीब एक हजार पुलिस अधिकारियों और जवानों को ड्यूटी पर तैनात किये जाने की तैयारी है. व्यवस्था कुछ ऐसी है कि प्रत्येक सौ मीटर की दूरी पर सुरक्षाबल सड़कों पर शृंखला में शामिल लोगों की निगरानी करेंगे. करीब डेढ़ सौ सेक्टर और सब सेक्टर पर पुलिस की प्रतिनियुक्ति की व्यवस्था है, साथ ही साथ सादे लिवास में भी पुलिसकमिर्यों को पूरे जिले में जगह- जगह पर लगाया गया है, जिनकी नजर भीड़ की आड़ में गड़बड़ी फैलाने की कोशिश करने वाले तत्वों पर रहेगी.
मानव शृंखला की तैयारी पूरी :मखदुमपुर. नशाबंदी के समर्थन में बनने वाली मानव शृंखला की तैयारी पूर्ण कर ली गयी. शुक्रवार को प्रखंड कार्यालय में प्रखंड प्रमुख रिंकी देवी एवं बीडीओ राजेश कुमार दिनकर ने मानव शृंखला की सफलता के लिए गुब्बारा उड़ाया. उसके बाद बीडीओ ने मानव शृंखला में सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं सब सेक्टर मजिस्ट्रेट को परिचय पत्र दिया.
इस मौके पर सीओ अरुण कुमार वर्मा, जदयू के प्रखंड अध्यक्ष प्रेम कुमार, सभी पंचायतों के मुखिया एवं पंचायत समिति सदस्य उपस्थित थे. वहीं मानव शृंखला की सफलता के लिए प्रखंड क्षेत्र के मध्य विद्यालय टेहटा, मध्य विद्यालय मखदुमपुर, सागरपुर, कोइली, धरनई एवं रामपुर के स्कूली छात्रों ने जुलूस निकालकर लोगों से मानव शृंखला में शामिल होने की अपील की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें