25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शादी की नीयत से अगवा किये जाने का पिता ने लगाया आरोप

नगर थाने में एफआइआर दर्ज, पटना का एक युवक नामजद क्या करते हैं शराब व्यवसायी, रखें नजर समीक्षा बैठक . मानव शृंखला व मुख्यमंत्री के सात िनश्चयों की प्रगति की समीक्षा की अधिकारियों के साथ की बैठक, िदये िनर्देश जहानाबाद नगर : पूर्व में शराब का कारोबार करने वाले व्यवसायी फिलहाल क्या करते हैं इस […]

नगर थाने में एफआइआर दर्ज, पटना का एक युवक नामजद

क्या करते हैं शराब व्यवसायी, रखें नजर
समीक्षा बैठक . मानव शृंखला व मुख्यमंत्री के सात िनश्चयों की प्रगति की समीक्षा की
अधिकारियों के साथ की बैठक, िदये िनर्देश
जहानाबाद नगर : पूर्व में शराब का कारोबार करने वाले व्यवसायी फिलहाल क्या करते हैं इस पर पैनी नजर रखें. साथ ही शराब का कारोबार अगर कोई करता है तो उसपर कड़ी कार्रवाई करें. उक्त निर्देश जिले के प्रभारी सचिव प्रेम सिंह मीणा ने दिया. समाहरणालय सभा कक्ष में अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए अनुसूचित जाति-जन जाति कल्याण विभाग के प्रधान सचिव सह जिला प्रभारी सचिव ने कहा कि उत्पाद विभाग शराब कारोबारियों पर विशेष नजर रखे तथा यह सुनिश्चित करायें की जिले में कहीं भी अवैध शराब का कारोबार नहीं हो. बैठक में मानव शृंखला एवं मुख्यमंत्री के सात निश्चय कार्यक्रम के प्रगति की समीक्षा करते हुए उन्होंने निर्देश दिया
कि इस कार्यक्रम को ससमय क्रियांवित करायें. मुख्यमंत्री के जिले में संभावित आगमन को लेकर ससमय तैयारी पूरी करने तथा सात निश्चय के तहत चलाये जा रहे कार्यक्रमों को पूरा कराने का निर्देश दिया. आगामी 28 जनवरी को जिले में मुख्यमंत्री के संभावित कार्यक्रम को देखते हुए उनके द्वारा कई निर्देश दिए गये. बैठक में जिला पदाधिकारी द्वारा मानव श्रृखला एवं मुख्यमंत्री के सात निश्चय कार्यक्रम की तैयारी को लेकर किए जा रहे कार्यों की जानकारी दी गयी. बैठक में उपविकास आयुक्त रामरूप प्रसाद, एसडीएम डॉ नवल किशोर चौधरी, सहायक समाहर्ता घन श्याम मीना सहित सभी जिला स्तरीय पदाधिकारी, सभी बीडीओ, सीओ आदि शामिल थे.
मानव शृंखला को लेकर निकाला गया पैदल मार्च :आगामी 21 जनवरी को मद्य निषेध अभियान के द्वितीय चरण के तहत आयोजित होने वाला मानव शृंखला अभियान की सफलता को लेकर पूरे जिले में पैदल मार्च निकाला गया. जिला मुख्यालय में अस्पताल मोड़ से पैदल मार्च निकाल लोगों को जागरूक किया गया और उनसे मानव शृंखला में शामिल होने की अपील की गयी. अस्पताल मोड़ से उपविकास आयुक्त रामरूप प्रसाद, एसडीएम डाॅ नवल किशोर चौधरी तथा सहायक समाहर्ता घन श्याम मीणा के नेतृत्व में पैदल मार्च निकाला गया जो निचली रोड से होते हुए उंटा मोड़ तक गया.
इस दौरान लोगों से अपील किया गया कि 21 जनवरी को आयोजित मानव शृंखला में भाग लेकर सफल बनायें. वहीं सदर प्रखंड के सभी पंचायतों में रैली निकाली गयी. इस संबंध में बीडीओ नौशाद आलम सिद्दकी ने बताया कि सभी पंचायत में रैली निकाल कर लोगों को जागरूक किया गया. इधर जिले के सभी 93 पंचायतों में पैदल मार्च निकाल मानव शृंखला में शामिल होने की अपील किया गया. पैदल मार्च में जिला शिक्षा पदाधिकारी सच्चिदानंद प्रसाद के अलावे बड़ी संख्या में लोग शामिल थे.
अंजुमन तरक्की-ए-उर्दू ने की बैठक :मानव शृंखला को सफल बनाने के लिए अंजुमन तरक्की-ए-उर्दू की बैठक इरकी स्थित प्रो अकील अहमद के आवास पर हुआ. बैठक में अंजुमन तरक्की-ए-उर्दू द्वारा जिन स्थानों पर मानव शृंखला में सहयोग करना है उन जगहों की अंतिम सूची जिला पदाधिकारी को देने का निर्णय लिया गया. बैठक में यह तय किया गया कि अंजुमन के तरफ से शहरी एवं ग्रामीण इलाकों में होर्डिंग लगाकर प्रचार-प्रसार किया जाय. प्रदेश उपाध्यक्ष प्रो अकील अहमद ने बताया कि मदरसा अरबिया इस्लामियां में जिले के सभी मौलाना एवं इमामो की बैठक कर उन्हें यह निर्देश दिया गया है कि मुख्यमंत्री के संदेश को घर-घर वितरित करायें तथा नमाज के बाद इस बात का आह्वान करें कि मानव कल्याण तथा बिहार को पूर्ण नशामुक्त बनाने को लेकर सभी लोग मानव शृंखला में शामिल हों.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें