तेज पछुआ हवा से बढ़ी ठंड
Advertisement
पारा गिरने से दिन में धूप, रात में कनकनी
तेज पछुआ हवा से बढ़ी ठंड जहानाबाद : पारा लगातार गिरने से जिले में धूप निकलने के बावजूद ठंड से लोगों को राहत नहीं मिल रही है. तेज पछुआ हवा से कनकनी व्याप्त है. शरीर में पछुआ हवा के लगते ही लोग ठंड से कांपने लगते हैं. पछुआ हवा से बढ़ी कनकनी का एहसास सभी […]
जहानाबाद : पारा लगातार गिरने से जिले में धूप निकलने के बावजूद ठंड से लोगों को राहत नहीं मिल रही है. तेज पछुआ हवा से कनकनी व्याप्त है. शरीर में पछुआ हवा के लगते ही लोग ठंड से कांपने लगते हैं.
पछुआ हवा से बढ़ी कनकनी का एहसास सभी लोगों को हो रहा है. सर्द हवा के चलते खास कर बूढ़े लोगों को परेशानी बढ़ी है. बुजुर्ग महिला-पुरुष पर ठंड का असर खास कर देखा जा रहा है. ठंड से बचने के लिए आम लोग अलाव का सहारा ले रहे हैं, वही घरों में लोग रूम हीटर व एसी का प्रयोग कर रहे हैं. देहाती क्षेत्र में मध्यमवर्गीय परिवार व गरीब किसान बोरसी का सहारा लेकर ठंड का सामना कर रहे हैं. पिछले दो तीन दिनों से पछुआ हवा के जारी रहने के कारण मौसम का मिजाज एकाएक नरम हो गया है. मौसम में आर्द्रता रहने के कारण पारा लुढ़कना शुरू हो गया है. पारा गिरने की वजह से लोग अपना-अपना घरेलू काम जल्दी
निबटा समय से घर पहुंच जा रहे हैं. गुरुवार की सुबह में मौसम का तापमान न्यूनतम पांच डिग्री सेल्सियस रहा, जबकि शाम में पारा 12 डिग्री रिकाॅर्ड किया गया है. ठंड बढ़ने से रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड सहित कई सार्वजनिक स्थानों पर लोग स्वेटर, चादर में लिपटे रहे. हाड़ कंपाने वाली सर्द हवा के चलने से मोटरसाइकिल चालकों को यात्रा करने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement