जहानाबाद : जिले के प्यारी मुहल्ला में शेरे गुलाम सरवर यादगार भवन में मंगलवार को करवाने ए उर्दू के तमाम पदाधिकारियों की बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता मो अलाउद्धीन राइन ने की. बैठक में वक्ताओं ने कहा कि गुलाम सरबर अपनी जिंदगी में बिहार राज्य में उर्दु द्वितीय भाषा लागू कराया. उन्होने कहा है कि सताईस हजार उर्दु शिक्षक की रिक्तियों में पंद्रह हजार उर्दु शिक्षकों को ही नियुक्त किया गया है.
शेष रिक्त पदों पर शीघ्र ही शिक्षकों की बहाली की जाए. भारत सरकार से मांग करते हुए कहा कि शेरे बिहार गुलाम सरवर के नाम पर डाक टिकट जारी किया जाये. तथा जन्म दिन को यादगार बनाने के लिए छुट्टी की घोषणा राज्य सरकार करे.