20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ताला तोड़ दो लाख की संपत्ति चोरी

पैथलैब में रखी कीमती मशीन ले भागे चोर, एफआइआर दर्ज जहानाबाद : शहर में चोरों का आतंक बदस्तूर जारी है. ठंड और कुहासे के कारण चोर लगातार अपने मंसूबे में सफल हो जा रहे हैं. इस बार चोरों के गिरोह ने घटना को अंजाम दिया सदर अस्पताल के सामने विंघ्यवासिनी मार्केट में संचालित एक लैब […]

पैथलैब में रखी कीमती मशीन ले भागे चोर, एफआइआर दर्ज
जहानाबाद : शहर में चोरों का आतंक बदस्तूर जारी है. ठंड और कुहासे के कारण चोर लगातार अपने मंसूबे में सफल हो जा रहे हैं. इस बार चोरों के गिरोह ने घटना को अंजाम दिया सदर अस्पताल के सामने विंघ्यवासिनी मार्केट में संचालित एक लैब प्रतिष्ठान में. खबर के अनुसार उक्त मार्केट में लाल पैथ लैब नामक जांच घर का ताला तोड़ कर वहां रखे कीमती लैब मशीन चोर ले भागे. चोरी गयी जांच मशीन की कीमत करीब दो लाख रुपये बतायी गयी है.
घटना के संबंध में बताया गया है कि मार्केट का मेन गेट के रास्ते चोर प्रवेश किया और उक्त लैब प्रतिष्ठान के शटर का ताला तोड़ कर वहां से सिर्फ कीमती मशीन ले भागा. चोरी करने के बाद अपराधियों ने शटर गिरा कर उसमें एक ताला अटका दिया था. सुबह जब लैब खोलने आये, तब चोरी के मामले का खुलासा हुआ. उक्त लैब का संचालन गया के डेल्हा मुहल्ले के निवासी श्वेता निशा के द्वारा किया जाता है. घटना के सिलसिले में लैब संचालिका के बयान पर नगर थाने में अज्ञात चोंरों के विरुद्ध एफआइआर दर्ज कराया गया है.
सूचना पाकर नगर थाने की पुलिस ने घटनास्थल पर जाकर मामले की तहकीकात की. बता दें कि इन दिनों शहर के विभिन्न स्थानों पर चोरी की घटनाएं हो रही हैं. एक पखवारे के भीतर मटकोरी कुआं के समीप मोबाइल दुकान, पुरानी अस्पताल रोड में किराना दुकान और टेनी विगहा मुहल्ले में जेनरल स्टोर की दुकान में चोरी की घटनाएं घट चुकी हैं. चोर गिरोह पुलिस की गिरफ्त में नहीं आ रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें