Advertisement
युवक से छीने 24 हजार रुपये
जहानाबाद : शहर में बाइक चोरों के अलावा उचक्कों का गिरोह भी फिर से सक्रिय हो गया है. मौका पाकर राहगीरों के साथ छिनतई की घटना को अंजाम दे रहा है. गुरुवार को बाइक सवार उचक्कों ने अपना शिकार बनाया संजय कुमार चौधरी नामक एक व्यक्ति को. शहर के उंटा मोड़ नाका नंबर एक के […]
जहानाबाद : शहर में बाइक चोरों के अलावा उचक्कों का गिरोह भी फिर से सक्रिय हो गया है. मौका पाकर राहगीरों के साथ छिनतई की घटना को अंजाम दे रहा है. गुरुवार को बाइक सवार उचक्कों ने अपना शिकार बनाया संजय कुमार चौधरी नामक एक व्यक्ति को. शहर के उंटा मोड़ नाका नंबर एक के समीप मोटरसाइकिल पर सवार उचक्कों ने उक्त व्यक्ति से प्लास्टिक के थैले में रखे 24 हजार रुपये छीन लिया.
काको प्रखंड क्षेत्र के पिंजौरा पंचायत अंतर्गत शेखपुरा गांव के निवासी संजय कुमार चौधरी पंजाब नेशनल बैंक से 24 हजार रुपये निकालकर स्टेशन के समीप गया था वहां डीजे का सट्टा ठीक करने के बाद जब वह लौट रहा था उसी दौरान पुलिस चौकी के समीप तेज रफ्तार में बाइक पर सवार होकर आये उचक्कों ने रुपये रखे थैला छीन कर अरवल मोड़ की तरफ भाग निकला. बताया जाता है कि उचक्कों का गिरोह बैंक से ही उसका पीछा कर रहा था और मौका पाकर घटना को अंजाम देकर फरार हो गया. इस सिलसिले में लूटे व्यक्ति ने नगर थाने में एफआइआर दर्ज करायी है. इस घटना के एक दिन पूर्व यानी बुधवार को भी एक महिला के साथ छिनतई की घटना हुई थी. महिला ने भी अपने साथ हुई घटना की सूचना थाने में दी है.
बताया गया है कि बैंक से 24 हजार रुपये निकालने के बाद जब वह दरधा नदी पुल के पैदल पथ से गुजर रही थी उसी दौरान उचक्का गिरोह में शामिल एक अपराधी झुक कर रास्ते को अवरुद्ध कर दिया था और पीछे से आ रहे दो अन्य उचक्कों ने मौके का फायदा उठाते हुए उसका बैग काटकर रुपये निकाल कर चंपत हो गया था. बतादें कि विगत दो माह पूर्व इस शहर में उचक्कों ने करीब एक दर्जन लोगों के साथ छिनतई की घटनाओं को अंजाम दिया था जिसमें आम नागरिकों के अलावा व्यवसायी, छात्र, एनजीओ संचालक उचक्का गिरोह के शिकार हुए थे.
इन घटनाओं के पीछे भी उचक्कों का गिरोह बैंक से हीं पीछा करता था और मौका पाकर हाथ से थैले में रखे रुपये थैला समेत छीन कर फरार हो गया था. बीच में उचक्कों की गतिविधि थम गयी थी लेकिन विगत दो दिनों के भीतर छिनतई की दो घटनाओं को अंजाम देकर उचक्कों ने फिर से अपनी उपस्थिति का एहसास करा दिया है. जरूरत महसूस की जा रही है उचक्का गिरोह को पकड़ने के लिए पुलिस के द्वारा शहर में सक्रियता बरतने की.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement