नौ नामजद अभियुक्तों के विरुद्ध एफआइआर
जहानाबाद/हुलासगंज : एसपी आदित्य कुमार के निर्देश पर शराब का कारोबार करने वालों के विरुद्ध चलाये जा रहे सघन अभियान में पुलिस को एक और कामयाबी मिली है.
गुप्त सूचना के आधार पर मंगलवार की रात हुलासगंज के थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार ने सशस्त्र बलों के साथ थाना क्षेत्र के बैगनी मोड़ के समीप संचालित एक लाइन होटल और एक पॉल्ट्री फार्म में छापेमारी की. इस दौरान दोनों स्थानों से झारखंड निर्मित 150 बोतल अंगरेजी शराब जब्त की गयी. होटल से 147 और फार्म से तीन बोतल शराब जब्त की गयी. इस छापेमारी में दोनों ही स्थानों से चार मोटरसाइकिलें भी जब्त की गयी हैं. इस दौरान पुलिस ने होटल संचालक कंदौल गांव के निवासी अजय कुमार उर्फ झाखड़ और वहां कार्यरत नौकर काको थाना क्षेत्र के जोलहविगहा निवासी मदन प्रसाद, कंदौल गांव के ही चंद्रिका सिंह एवं फार्म संचालक सुजीत कुमार को गिरफ्तार किया है. छापेमारी के दौरान शराब का कारोबार करने में लिप्त और पीनेवाले आधा दर्जन लोग मौका पाकर फरार हो गये. प्राप्त खबर के अनुसार पुलिस को यह सूचना मिली थी कि लाइन होटल में शराब बेची जाती है. वहां बड़े पैमाने पर झारखंड से शराब मंगायी जाती है.
थानाध्यक्ष ने सशस्त्र बलों के साथ रात में ही त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों स्थानों पर छापेमारी कर शराब और मोटरसाइकिलें जब्त कर ली. गिरफ्तार किये गये लोगों से पूछताछ के दौरान शराब के बड़े कारोबारियों के बारे में पुलिस को कई जानकारियां मिली हैं, जिसे पकड़ने के लिए कई संदिग्ध ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है. बता दें कि चार दिन पूर्व भी हुलासगंज के इलाके में छापेमारी के दौरान बड़ी मात्रा में शराब जब्त की गयी थी और उक्त इलाके में शराब कारोबारियों का एक बड़ा नेटवर्क सक्रिय रहने के मामले का खुलासा हुआ था. इस संबंध में एसडीपीओ अशफाक अंसारी ने प्रेस मीट का भी आयोजन किया.