23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शहर में सफाई अभियान की मुहिम हुई तेज

छठव्रत . चार दिवसीय अनुष्ठान को लेकर छठ घाटों को तैयार करने में जुटा प्रशासन छठ पर्व को लेकर शहर में नगर परिषद प्रशासन के द्वारा सफाई अभियान की मुहिम तेज कर दी गयी है. विभिन्न छठ घाटों को तैयार करने में सफाई कमी जुट गये हैं. व्रतियों और श्रद्धालुओं को कोई कठिनाई नहीं हो […]

छठव्रत . चार दिवसीय अनुष्ठान को लेकर छठ घाटों को तैयार करने में जुटा प्रशासन

छठ पर्व को लेकर शहर में नगर परिषद प्रशासन के द्वारा सफाई अभियान की मुहिम तेज कर दी गयी है. विभिन्न छठ घाटों को तैयार करने में सफाई कमी जुट गये हैं. व्रतियों और श्रद्धालुओं को कोई कठिनाई नहीं हो इसका पूरा ख्याल अभी से ही रखा जा रहा है. सफाई के बाद घाटों पर रोशनी के पुख्ता प्रबंध किये जाने की भी तैयारी है.
जहानाबाद : दीपावली के बाद अब छठ व्रत को लेकर शहर में सफाई अभियान युद्ध स्तर पर शुरू कर दिया गया है. चार दिवसीय अनुष्ठान में व्रतियों और श्रद्धालुओं को गंदगी से परेशानी नहीं उठानी पड़े. इसे लेकर अभी से ही गली-मुहल्लों और छठ घाटों से गंदगी दूर की जा रही है. नगर परिषद के द्वारा घाटों को योग्य बनाने के लिए वहां फैली गंदगी दूर की जा रही है. एक अभियान के तहत मंगलवार को दरधा नदी में पड़े कचरे को हटा कर अर्घ्य देने के लिए पानी को स्वच्छ किया गया.
साथ ही साथ शहर में सफाई अभियान का जिम्मा संभाले एनजीओ संचालकों को विशेष निर्देश दिया गया है. उन्हें जिम्मेवारी सौंपते हुए सख्त हिदायत दिया गया है कि छठ घाट के अलावा घाट तक जाने वाले सभी रास्ते और गलियों में कूड़े-कचरे नहीं दिखना चाहिए.
अभी से लगातार छठ के समापन तक अभियान चलाने का निर्देश है.
मंगलवार को नगर परिषद और एनजीओ के सफाई कामगारों ने स्थानीय संगम घाट पर फैली गंदगी को दूर किया. वहां घाट की सीढ़ियों की पानी से धुलाई की गयी. बताया गया है कि अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य देने के पूर्व संगम घाट को पूरी तरह तैयार कर लिया जायेगा. उधर स्वयंसेवी संस्थानों के उत्साही युवकों ने भी छठ व्रत पर शहर के विभिन्न मार्गों पर सफाई अभियान चलाने की तैयारी की है. इसके अलावा ठाकुरबाड़ी परिसर में स्थापित किये जाने वाले सूर्यदेव की प्रतिमा को भी बनाया जा रहा है. सूर्यदेव की प्रतिमा छठ के मौके पर ठाकुरबाड़ी परिसर में बनाये जाने वाले पंडाल में स्थापित किये जाता है.
प्रतिमा विसर्जन के बाद भी होगी सफाई : दीपावली तो समाप्त हो गया है लेकिन यहां स्थापित की गयी लक्ष्मी जी की मूर्तियों का विसर्जन अभी नहीं हुआ है. बुधवार को विसर्जन स्थानीय दरधा-यमुनइया नदी के संगम में किया जायेगा. ऐसी स्थिति में नदी में फिर से गंदगी फैलेगी इसे लेकर नगर परिषद प्रशासन मुस्तैद हैं.
कार्यपालक पदाधिकारी संजीव कुमार ने बताया कि प्रतिमाओं के विसर्जन के बाद संगम में जो गंदगी होगी उसे दोबारा साफ किया जायेगा, ताकि व्रतियों को अर्घ्य देने में सहूलियत हो. उन्होंने यह भी बताया कि संगम घाट, सोईया घाट, श्याम घाट, वभना घाट पर छठ के अवसर पर रोशनी के प्रबंध किये जा रहे हैं.
संगमघाट व नदी से कचरे का किया गया उठाव
संगम घाट पर सफाई करते नप कर्मी.
संगम व सोइया घाटों पर जुटती है हजारों लोगों की भीड़
शहर के इन दोनों प्रमुख स्थानों पर छठ पूजा के मौके पर बड़ी संख्या में व्रतियों और श्रद्धालुओं की भीड़ जुटती है. इन स्थानों पर लोग नहाय-खाय के दिन से ही पहुंच जाते हैं और पारन तक संगम घाट स्थित गौरक्षणी मंदिर परिसर में रहकर पूजा पाठ करते हैं. मंगलवार को संगम घाट पर सफाई कामगारों ने जोरों से सफाई अभियान चलाया.
दशहरे के बाद वहां फैली गंदगी की सफाई ट्रैक्टर से की गयी. जिसके बाद कामगारों ने घाट की सीढ़ियों को पानी से धोकर स्वच्छ किया. यह अभियान आगे भी चलेगा. इसी तरह सोइया घाट पर भी सफाई अभियान चलाया जा रहा है. ठाकुरबाड़ी संगम घाट पर पूरे शहर से हजारों की संख्या में श्रद्धालु जुटते हैं. इधर सोइया घाट पर मलहचक, पंचमहला, लोक नगर, सहित अन्य मुहल्ले के श्रद्धालु भगवान भाष्कर को अर्घ्य प्रदान करते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें