महिला थाने में पत्नी ने दर्ज करायी थी एफआइआर
जहानाबाद. शादी के बाद ससुराल में पत्नी को प्रताड़ित किये जाने के मामले में पुलिस ने शुक्रवार को एक युवक को गिरफ्तार किया. प्रताड़ना का अारोपित पति संतोष कुमार शहर के पंचमहल्ला मुहल्ले का निवासी है. उसकी पत्नी सविता कुमारी नवादा की रहने वाली है.
सविता की शादी करीब एक वर्ष पूर्व संतोष कुमार के साथ हुयी थी. उसका पति दिल्ली में जॉब करता है. उक्त युवती का आरोप है कि शादी के बाद ससुराल में उसे पति समेत अन्य लोग दहेज की नजायज मांग पूरी नहीं करने पर प्रताड़ित करते थे. इससे उबकर वह अपने मायके नवादा चली गयी थी जहां महिला थाने में एक प्राथमिकी दर्ज करायी थी. इसके बाद ससुराल के लोगों ने उसपर किसी तरह का अत्याचार नहीं करने का भरोसा दिलाते हुये उसे जहानाबाद स्थित उसके ससुराल में लाया था.
जहानाबाद महिला थाने में दर्ज करायी गयी प्राथमिकी में सविता ने आरोप लगाया है कि दोबारा उसपर अत्याचार किया जाने लगा. पूर्व में किये गये मुकदमें को सुलह कर लेने के लिए उसपर दबाब बनाया जाने लगा जब वह इसका विरोध की तो उसके साथ पति समेत अन्य लोगों ने मारपीट किया. महिला थानाध्यक्ष कुसुम भारती ने बताया की पिटायी से जख्मी महिला का सदर अस्पताल जहानाबाद में इलाज कराया गया है और छापेमारी कर आरोपित पति को गिरफ्तार कर लिया गया है. अन्य अभियुक्तों को पकड़ने के लिए पुलिस सक्रिय है.