जहानाबाद : घोसी-जहानाबाद सड़क पर सोमवार को तड़के करीब तीन बजे हथियारबंद अपराधियों ने अखबार की एक टाटा मैजिक गाड़ी के चालक की पिटाई कर करीब 14 हजार रुपये लूट लिये. लुटेरों ने गाड़ी को भी क्षतिग्रस्त कर दिया. घायल चालक रंजीत कुमार का इलाज सदर अस्पताल में कराया गया. लुटेरों की संख्या पांच बतायी गयी है. सूचना पाकर काको के थानाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार ने घटनास्थल का निरीक्षण किया.
अपराधियों को पकड़ने के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. चालक भेलावर ओपी क्षेत्र के चैनपुरा गांव का निवासी है. ड्राइवर ने बताया कि वह टाटा मैजिक गाड़ी से प्रतिदिन जहानाबाद से अखबार ले जाता था. सोमवार की अहले सुबह वह अखबार लाने जहानाबाद स्टेशन जा रहा था.
जब वह भरथुआ नहर के समीप पहुंचा, तो वहां बैठे पांच अपराधियों के गिरोह ने अचानक उसकी गाड़ी पर एक बड़ा पत्थर फेंका, जिससे गाड़ी के शीशे चकनाचूर हो गये. जैसे ही उसने गाड़ी रोकी, तो लुटेरों ने उसे गाड़ी से बाहर खींच लिया. लूटपाट शुरू कर दी गयी. जब उसने विरोध किया, तो उसकी पिटाई की गयी़