14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खराब चापाकलों को शीघ्र कराएं ठीक : मंत्री

अनुमंडल अनुश्रवण समिति की बैठक मेंदिया निर्देश पूर्ण तथा अपूर्ण योजनाओं की सूची उपलब्ध कराएं सभी विभागों कीसमीक्षा की जहानाबाद नगर : समाहरणालय स्थित ग्राम प्लेक्स भवन में लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण मंत्री कृष्णनंदन प्रसाद वर्मा की अध्यक्षता में अनुमंडल अनुश्रवण समिति की बैठक हुई. बैठक में सभी विभागों के जिलास्तरीय पदाधिकारियों से संबंधित विभागों की […]

अनुमंडल अनुश्रवण समिति की बैठक मेंदिया निर्देश
पूर्ण तथा अपूर्ण योजनाओं की सूची उपलब्ध कराएं
सभी विभागों कीसमीक्षा की
जहानाबाद नगर : समाहरणालय स्थित ग्राम प्लेक्स भवन में लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण मंत्री कृष्णनंदन प्रसाद वर्मा की अध्यक्षता में अनुमंडल अनुश्रवण समिति की बैठक हुई. बैठक में सभी विभागों के जिलास्तरीय पदाधिकारियों से संबंधित विभागों की समीक्षा की गयी.
समीक्षा के क्रम में मंत्री ने लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग के कार्यपालक पदाधिकारी को निर्देश दिया कि जिले में खराब पड़े चापाकलों की सूची उपलब्ध करायें तथा इन चापाकलों को शीघ्र ठीक करायें . ताकि पेयजल की समस्या उत्पन्न न हो. उन्होंने जिले मे बन रहे जलमीनारों की स्थिति से संबंधित जानकारी प्राप्त की .
वहीं योजना विभाग की समीक्षा करते हुए उन्होंने पूर्ण तथा अपूर्ण योजनाओं की सूची उपलब्ध कराने को कहा. साथ ही जो योजनाएं अब तक पूरी नहीं हुई है उसका क्या कारण है यह बताने को कहा. भवन निर्माण विभाग की समीक्षा करते हुए उन्होंने जानना चाहा कि किन-किन भवनों का निर्माण कार्य पूरा हो गया है.
साथ ही जिन भवनों का निर्माण अब तक नहीं हुआ है उसके लिए जमीन उपलब्ध है या नहीं इसकी भी सूची उपलब्ध कराने का निर्देश दिया . नलकूप विभाग की समीक्षा करते हुए जिले में नलकूपों की स्थिति तथा उसकी संख्या की जानकारी प्राप्त की .
साथ ही उन्होंने निर्देश दिया कि बंद पड़े नलकूपों को भी शीघ्र चालू करायें ताकि किसानों को इसका लाभ मिल सके . जिले में उच्च विद्यालय की संख्या तथा उन विद्यालयों में पदस्थापित रेगुलर शिक्षकों की संख्या के बारे में भी जानकारी ली. साथ ही निर्देश दिया कि जहां शिक्षकों की संख्या कम है वहां शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति की जाये. जिले में बन रहे पंचायत सरकार भवन के बारे में भी जानकारी प्राप्त की तथा आवश्यक निर्देश दिये. बैठक में मखदुमपुर विद्यायक सुबेदार दास , जहानाबाद विद्यायक मुंद्रिका सिंह यादव ,अनुमंडल पदाधिकारी डाॅ. नवल किशोर चौधरी ,वरीय उपसमाहर्ता संजय सिंह सहित सभी जिलास्तरीय पदाधिकारी शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें