मेही सिवाना बधार से पुलिस ने लाश बरामद की
Advertisement
हत्या कर फेंकी गयी महिला की लाश बरामद
मेही सिवाना बधार से पुलिस ने लाश बरामद की जहानाबाद : नगर थाना क्षेत्र के कड़ौना ओपी के सिकरिया और सुकुलचक गांवों के बीच मेही सिवाना बधार में गुरुवार को पुलिस ने 40 वर्षीया एक महिला की लाश बरामद की है. शव की पहचान अभी नहीं हुई है. महिला की हत्या अपराधियों ने वीभत्स ढंग […]
जहानाबाद : नगर थाना क्षेत्र के कड़ौना ओपी के सिकरिया और सुकुलचक गांवों के बीच मेही सिवाना बधार में गुरुवार को पुलिस ने 40 वर्षीया एक महिला की लाश बरामद की है. शव की पहचान अभी नहीं हुई है. महिला की हत्या अपराधियों ने वीभत्स ढंग से की है. उसके चेहरे को चाकू या किसी अन्य धारदार हथियार से कई जगहों पर गोदा गया है. सूचना पाकर कड़ौना ओपी प्रभारी चंदन कुमार वहां पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के
लिए सदर अस्पताल में भेजा. पुलिस के अनुसार उक्त महिला के शरीर पर गुलाबी रंग की साड़ी और पीले रंग का ब्लाउज है. आसपास के कुछ गांवों के लोगों ने उसकी पहचान नहीं की. बताया गया है कि किसी दूसरे स्थान पर उक्त महिला की हत्या कर साक्ष्य छिपाने के उद्देश्य से अपराधियों ने उसके चेहरे को कई जगह काटा और लाश को मेही सिवाना बधार में लाकर फेंक दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement