दुस्साहस. तीन मॉनीटर, सीपीयू व यूपीएस ले गये चोर
Advertisement
समाहरणालय की आपूर्ति व कल्याण शाखा में चोरी
दुस्साहस. तीन मॉनीटर, सीपीयू व यूपीएस ले गये चोर जिले में चोरों का आतंक बढ़ गया है़ आये दिन कहीं-न-कहीं चोर घटना को अंजाम दे रहे हैं. रविवार की रात चोरों ने समाहरणालय में हाथ साफ कर िदया. नाइट गार्ड के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. जहानाबाद (नगर) : समाहरणालय की जिला कल्याण […]
जिले में चोरों का आतंक बढ़ गया है़ आये दिन कहीं-न-कहीं चोर घटना को अंजाम दे रहे हैं. रविवार की रात चोरों ने समाहरणालय में हाथ साफ कर िदया. नाइट गार्ड के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
जहानाबाद (नगर) : समाहरणालय की जिला कल्याण शाखा तथा आपूर्ति शाखा में चोरी होने का मामला सामने आया है. चोरों ने खिड़की के माध्यम से तीन मॉनीटर एक सीपीयू, यूपीएस, की-बोर्ड, माउस की चोरी कर ली है. घटना की जानकारी सोमवार की सुबह कार्यालय खुलने के बाद हुई. इसके बाद समाहरणालय में तैनात नाइट गार्ड के बयान पर नगर थाने में चोरी की प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.
घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार रविवार की रात चोरों ने खिड़की के माध्यम से आपूर्ति शाखा तथा कल्याण शाखा में लगे कंप्यूटर की बांस के सहारे खींच कर चोरी कर ली. चोरों ने आपूर्ति शाखा से दो मॉनीटर एक सीपीयू तथा यूपीएस की चोरी कर ली, वहीं कल्याण शाखा से एक मॉनीटर, की-बोर्ड तथा माउस की चोरी कर ली. घटना की जानकारी सोमवार की सुबह तब हुई जब कार्यालय खुला. कार्यालय खुलने पर दोनों शाखाओं से मॉनीटर व सीपीयू गायब मिले.
चोरी की जानकारी मिलते ही पदाधिकारी परेशान हो गये. सबसे अधिक भय कंप्यूटर में रहे विभागीय डाटा की चोरी जाने का था. इस संबंध में समाहरणालय में तैनात नाइट गार्ड के बयान पर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी. प्राथमिकी दर्ज होने के उपरांत नगर थाने की पुलिस ने दोनों शाखाओं में जाकर आवश्यक पूछताछ की.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement