जहानाबाद: पटना में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के शपथ ग्रहण के बाद अति उत्साहित एक व्यक्ति ने अपनी एक अंगुली काटी और उसे डाक बाबा के मंदिर में चढ़ा दी. यह घटना घोसी थाना क्षेत्र के वैना गांव की है. 45 वर्षीय व्यक्ति ने अपनी अंगुली काट ली. उनका नाम अनिल शर्मा उर्फ अली बाबा है. वे वैना गांव के निवासी हैं. यह तीसरा मौका है, जो उन्होंने अपनी अंगुली काटी है.
इसके पहले भी नीतीश कुमार के मुख्यमंत्री बनने के बाद अपनी दो अंगुलीयां पहले भी काट चुके हैं. इस बार भी उनके परिवारों की नजर उन पर थी और उन्हें ऐसा लग रहा था कि नीतीश कुमार के शपथ ग्रहण के बाद इस बार भी अंगुली काट लेंगे. इसलिए परिवार के लोग उन पर नजर जमाये हुए थे.