23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jehanabad : सूरदासपुर में हुई गोलीबारी में युवक जख्मी, पीएमसीएच रेफर

घोसी थाना क्षेत्र के सूरदासपुर में आपस में हो रहे वाद विवाद मे नशे की हालत में गांव के मनबढु प्रवृत्ति के एक युवक ने फायरिंग की गोलीबारी की घटना में गांव के ही विजय यादव का पुत्र अजीत कुमार गंभीर रूप से जख्मी हो गया

जहानाबाद. घोसी थाना क्षेत्र के सूरदासपुर में आपस में हो रहे वाद विवाद मे नशे की हालत में गांव के मनबढु प्रवृत्ति के एक युवक ने फायरिंग की गोलीबारी की घटना में गांव के ही विजय यादव का पुत्र अजीत कुमार गंभीर रूप से जख्मी हो गया जिसे प्राथमिक इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए डॉक्टरों ने पीएमसीएच रेफर किया है. बताया जाता है कि युवक के सीने में गोली लगी है. घटना का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है लेकिन प्राथमिक जानकारी में जो बातें सामने आई हैं उसमें पता चला है कि एक परिवार के घरेलू महिला पुरुष के बीच वाद विवाद हो रहा था. घरेलू कामकाज को लेकर आपसी झमेला में बाद विवाद हो रही थी. इसी क्रम में गांव के नशेड़ी युवक पप्पू यादव ने फायरिंग करना शुरू कर दिया जिसमें अजीत कुमार के सीने में गोली लग गई. घटना के बाद गांव में अफरा- तफरी का माहौल कायम हो गया. लोग इधर-उधर दुबक गए तथा घटना की जानकारी स्थानीय थाने की पुलिस को दी गई और युवक को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. जख्मी युवक के चाचा कन्हैया यादव ने बताया है कि उनके भतीजे पटना में रहकर प्राइवेट जॉब करते हैं. बुधवार को पप्पू यादव समेत दो लोग घर पर चढ़कर फायरिंग की जिसमें भतीजा जख्मी हो गया. परिजनों के मुताबिक ग्रामीण के साथ रहे दो अपराधी ने करीब आधा दर्जन राउंड गोलीबारी की जिससे गांव घर में दहशत का माहौल कायम हो गया. जख्मी युवक के पिता ने बताया है कि मेरा बेटा वंशीबिगहा सब्जी लाने गया था. इसी क्रम में पप्पू यादव ने उसे पिस्टल दिखाया था और गाली- गलौज करते हुए कहा कि कल से ही तुम रंगदारी कर रहा है और घर आया और गोली मार दी. इस संदर्भ में घोसी एसडीपीओ संजीव कुमार ने बताया है कि नशेड़ी किस्म के युवक द्वारा फायरिंग की गई है जिसमें युवक जख्मी हुआ है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel