हुलासगंज. मुरगांव पंचायत के अंतर्गत आने वाले कटौली गांव में शनिवार की रात अज्ञात चोरों ने एक बड़ी चोरी की वारदात को अंजाम दिया. चोरों ने एक घर में रखे करीब चालीस बोरे गेहूं पर हाथ साफ कर दिया. पीड़ित गृहस्वामी पुरुषोत्तम कौशिक उर्फ नवीन कुमार ने हुलासगंज थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. दर्ज शिकायत के अनुसार, उनका कहना है कि चोरी की यह घटना कटौली पुलिस पिकेट से मात्र 200 मीटर की दूरी पर हुई, जिससे ग्रामीणों में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं. सूत्रों के मुताबिक चोर रात के अंधेरे का फायदा उठाकर बड़े इत्मीनान से घर में घुसे और गेहूं के भरे बोरे पिकअप वाहन पर लादकर फरार हो गये. घटना के दौरान घर के लोग गहरी नींद में थे, जिससे चोरों को किसी तरह की बाधा का सामना नहीं करना पड़ा. वारदात के बाद सुबह जब गृहस्वामी ने अनाज के भंडारण स्थल का ताला टूटा देखा, तो पूरे गांव में सनसनी फैल गयी. ग्रामीणों ने इस घटना को साहसिक बताते हुए कहा कि चोरों का इस तरह पुलिस चौकी के पास से भारी मात्रा में गेहूं ले जाना कानून-व्यवस्था पर बड़ा सवाल खड़ा करता है. थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है और पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है. आसपास के इलाकों में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है तथा संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ की जा रही है. इस चोरी की घटना से गांव के लोग दहशत में हैं और प्रशासन से रात में गश्ती व्यवस्था को और मजबूत करने की मांग कर रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

