9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रतनी में 17 और मखदुमपुर में 59 लोगों ने अध्यक्ष पद के लिए भरे पर्चे

प्रखंड मुख्यालय में पैक्स चुनाव को लेकर अंतिम दिन 92 अभ्यर्थियों ने नामजदगी का पर्चा दाखिल किया. बीडीओ संजय कुमार पांडेय ने बताया कि पैक्स अध्यक्ष पद के लिए 17 लोगों ने नामजदगी का पर्चा दाखिल किया, जिन लोगों ने पर्चा दाखिल किया ह

रतनी/मखदुमपुर.

प्रखंड मुख्यालय में पैक्स चुनाव को लेकर अंतिम दिन 92 अभ्यर्थियों ने नामजदगी का पर्चा दाखिल किया. बीडीओ संजय कुमार पांडेय ने बताया कि पैक्स अध्यक्ष पद के लिए 17 लोगों ने नामजदगी का पर्चा दाखिल किया, जिन लोगों ने पर्चा दाखिल किया है उनमें नोआवां पंचायत से अशोक शर्मा, लाखापुर पैक्स अध्यक्ष विश्वजीत कुमार उर्फ बहादुर, पंडौल पैक्स से धनंजय कुमार, सोहरैया पंचायत से सूर्यदेव उर्फ जैसन यादव, कसवां पंचायत से त्रिलोकी कुमार उर्फ टुनटुन शर्मा, सेशम्बा से बैजनाथ शर्मा सहित 17 लोगों ने नामजदगी का पर्चा दाखिल किया है. जबकि विभिन्न पंचायत से सदस्य पद के लिए 75 अभ्यर्थियों ने नामजदगी का पर्चा दाखिल किया है. अब तक कुल अध्यक्ष पद के लिए 40 व सदस्य पद के लिए 157 लोगों ने नामांकन दाखिल किया है. बीडीओ ने बताया कि नामांकन में किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो, इसके लिए पांच काउंटर बनाया गया था ताकि नामांकन करने आए अभ्यर्थियों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो सके. वहीं नामांकन के दौरान प्रस्तावक व समर्थक को ही नामांकन काउंटर तक जाने की अनुमति दी गई थी. शेष समर्थकों को नामांकन स्थल से 200 मीटर की दूरी पर रहने की इजाजत दी गई है. अंतिम दिन नामांकन में अभ्यर्थियों की संख्या अधिक रही. समर्थकों के गहमा-गहमी व फूल-गुलाल से पूरा प्रखंड मुख्यालय गुलजार हो रहा था. मंगलवार एवं बुधवार को स्क्रूटनी का कार्य किया जायेगा. वहीं 22 नवंबर को नाम वापसी एवं चुनाव चिह्न वितरण किया जायेगा. वहीं मखदुमपुर में सोमवार को मखदुमपुर प्रखंड कार्यालय पर पैक्स चुनाव के लिए नामांकन के अंतिम दिन 282 लोगों ने नामांकन किया. नामांकन को लेकर प्रखंड कार्यालय पर लोगों की भीड़ उमड़ी रही. प्रखंड कार्यालय के चारों ओर केवल लोगों की भीड़ ही दिख रही थी. अंतिम दिन नामांकन करने लिए लोग भारी-भरकम समर्थकों के साथ लेकर प्रखंड कार्यालय पहुंचे. वहीं नामांकन को लेकर अलग-अलग टेबल बनाये गये थे, जहां पहुंचे लोगों ने अध्यक्ष एवं सदस्य पद के लिए नामांकन दाखिल किया. वहीं भीड़ को देखते हुए निर्वाचन कार्यालय के समीप बैरियर लगाया गया था.

अंतिम दिन भीड़ इस कदर थी कि प्रखंड कार्यालय के तरफ छोटे वाहन समेत दो पहिया वाहन के प्रवेश पर रोक लगा दिया गया. जैसे ही नामांकन कर बाहर निकल रहे थे तो समर्थक फूल-माला, गुलाल उड़ा कर गर्मजोशी से नारेबाजी करने लगते थे. इस बाबत बीडीओ मृत्युंजय कुमार ने बताया कि पैक्स चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया के अंतिम दिन अध्यक्ष पद के लिए 59 व सदस्य पद के लिए 223 लोगों ने नामांकन दाखिल किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel