21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शहरी पीएचसी की प्रगति संतोषजनक नहीं रहने पर पूछा गया स्पष्टीकरण

जहानाबाद नगर : शहरी पीएचसी रामगढ़ तथा इरकी की प्रगति संतोषजनक नहीं रहने पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी से स्पष्टीकरण की मांग की गयी. साथ ही उन्हें हिदायत दी गयी कि क्यों नहीं कार्रवाई के लिए विभाग को लिखा जाये. मंगलवार को समाहरणालय सभाकक्ष में आयोजित जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में डीएम ने प्रगति संतोषजनक […]

जहानाबाद नगर : शहरी पीएचसी रामगढ़ तथा इरकी की प्रगति संतोषजनक नहीं रहने पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी से स्पष्टीकरण की मांग की गयी. साथ ही उन्हें हिदायत दी गयी कि क्यों नहीं कार्रवाई के लिए विभाग को लिखा जाये. मंगलवार को समाहरणालय सभाकक्ष में आयोजित जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में डीएम ने प्रगति संतोषजनक नहीं रहने पर कड़ी कार्रवाई करने की बात कही.

डीएम नवीन कुमार की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में सभी प्रखंडों की समीक्षा की गयी. समीक्षा के क्रम में टीकाकरण मामले में मोदनगंज तथा मखदुमपुर प्रखंड की प्रगति असंतोषजनक पाये जाने पर सख्त हिदायत देते हुए उन्हें टीकाकरण में प्रगति लाने का निर्देश दिया गया.
डीएम ने कहा कि आम-आवाम को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मिले, यह हर हाल में सुनिश्चित कराया जाना चाहिए. कहीं भी किसी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. बैठक में आयुष्मान भारत योजना पर भी विस्तार से चर्चा हुई तथा लक्ष्य प्राप्त करने का निर्देश दिया गया.
वहीं जिले में 19 जनवरी को आयोजित होने वाली मानव शृंखला को सफल बनाने में भी सहयोग करें. 26 दिसंबर को जिले के सभी आशा कार्यकर्ता को ड्रेस में गांधी मैदान में बुलाया गया है. उस दिन मानव शृंखला बनाकर रिहर्सल किया जाना है. बैठक में सिविल सर्जन डॉ विजय कुमार सिन्हा, प्रभारी अस्पताल अधीक्षक डॉ बीके झा के अलावा सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, स्वास्थ्य प्रबंधक आदि शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें