जहानाबाद : जिलाधिकारी नवीन कुमार के निर्देश पर शहर के बीचोबीच स्थित सब्जी मंडी में बहुमंजिला काॅम्प्लेक्स बनवाने के लिए नगर पर्षद के कार्यपालक पदाधिकारी मुकेश कुमार, पथ निर्माण विभाग के सहायक अभियंता समेत कई पदाधिकारियों ने मंडी का निरीक्षण किया और जमीन की मापी करायी.
Advertisement
सब्जी मंडी में बनेगा बहुमंजिला कॉम्प्लेक्स
जहानाबाद : जिलाधिकारी नवीन कुमार के निर्देश पर शहर के बीचोबीच स्थित सब्जी मंडी में बहुमंजिला काॅम्प्लेक्स बनवाने के लिए नगर पर्षद के कार्यपालक पदाधिकारी मुकेश कुमार, पथ निर्माण विभाग के सहायक अभियंता समेत कई पदाधिकारियों ने मंडी का निरीक्षण किया और जमीन की मापी करायी. मापी करवाते समय स्थानीय दुकानदारों समेत चैंबर्स ऑफ काॅमर्स […]
मापी करवाते समय स्थानीय दुकानदारों समेत चैंबर्स ऑफ काॅमर्स के लोग भी उपस्थित थे. सोमवार की शाम को डीएम ने सब्जी मंडी का निरीक्षण कर इसकी मापी करवाने का निर्देश नगर पर्षद के कार्यपालक पदाधिकारी को दिया था.
कार्यपालक पदाधिकारी ने बताया कि मंगलवार को डीएम के निर्देशानुसार सब्जी मंडी की जमीन की मापी करवायी गयी. वहीं इसकी चारों तरफ के रास्ते की भी मापी ली गयी. सब्जी मंडी तक हॉस्पिटल के गेट के पास से एक चौड़ी वैकल्पिक सड़क के निर्माण की संभावनाओं को लेकर भी स्थल का मुआयना टीम ने किया.
चार सौ से पांच सौ बेरोजगारों को मिलेगा रोजगार :प्रस्ताव के अनुसार वर्तमान सब्जी मंडी में करीब डेढ़-दो एकड़ जमीन में चार मंजिला मार्केट काॅम्प्लेक्स का निर्माण होगा जिसमें अंडरग्राउंड में पार्किंग की व्यवस्था ग्राउंड फ्लेार पर सब्जी मंडी, पहले और दूसरे फ्लोर पर व्यावसायिक दुकानें, तीसरे फ्लोर पर बैंक और अन्य संस्थान और चौथे फ्लोर पर सामुदायिक हॉल के निर्माण की योजना है.
इस विशाल मार्केट काॅम्प्लेक्स के बनने के बाद शहर में जहां पार्किंग स्थल की समस्या भी दूर हो जाती, वहीं वर्तमान सब्जी विक्रेताओं को भी नये कॉम्प्लेक्स में सब्जी दुकानें आवंटित की जायेंगी. इससे मंडी में कीचड़ और गंदगी की समस्या हमेशा के लिए दूर हो जायेगी और लगभग 400-500 बेरोजगार युवकों को रोजगार मिलेगा.
नगर पर्षद को मिलेगा करोड़ों का राजस्व: मार्केट काॅम्प्लेक्स के निर्माण से नगर पर्षद को प्रतिवर्ष करोड़ों रुपये का राजस्व प्राप्त होगा. इससे शहर के अन्य विकास कार्यों में भी तेजी आयेगी. हालांकि इस मार्केट काॅम्प्लेक्स के निर्माण के लिए दृढ़ प्रशासनिक इच्छाशक्ति तथा सामाजिक सहयोग की भी आवश्यकता है.
वहीं बड़ी संख्या में सब्जी दुकानों के अस्थायी रूप से होनेवाले विस्थापन की समस्या को दूर किये बिना निर्माण कार्य प्रारंभ होने में मुश्किलें आयेंगी. चैंबर्स ऑफ काॅमर्स के अध्यक्ष कैलाश पोद्दार ने बताया कि पिछले कई वर्षों से इसके लिए लोग प्रयासरत हैं.
कई बार संबंधित विभागों के मंत्री और पदाधिकारियों को ज्ञापन दिया गया है. वहीं नगर पर्षद द्वारा भी पूर्व में प्रस्ताव पारित कर विभाग को भेजा गया है. डीएम के द्वारा इस योजना में रुचि लेकर निर्देश दिये जाने से पुन: शहरवासियों की उम्मीदें बढ़ी हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement