जहानाबाद : कार्तिक छठ पर शहर के छठ व्रतियों की सुविधा को देखते हुए नगर पर्षद द्वारा सभी छठ घाटों और पहुंच पथ की साफ-सफाई प्रारंभ कर दी गयी है. लोक आस्था के महापर्व छठ में नगर पर्षद क्षेत्र के ग्यारह घाटों पर अस्ताचलगामी और उगते सूर्य को व्रतियों द्वारा अर्घ्य दिया जायेगा.
Advertisement
ड्रोन कैमरे से होगी छठ घाटों की निगरानी
जहानाबाद : कार्तिक छठ पर शहर के छठ व्रतियों की सुविधा को देखते हुए नगर पर्षद द्वारा सभी छठ घाटों और पहुंच पथ की साफ-सफाई प्रारंभ कर दी गयी है. लोक आस्था के महापर्व छठ में नगर पर्षद क्षेत्र के ग्यारह घाटों पर अस्ताचलगामी और उगते सूर्य को व्रतियों द्वारा अर्घ्य दिया जायेगा. नगर पर्षद […]
नगर पर्षद कार्यपालक पदाधिकारी मुकेश कुमार ने बताया कि शहर के गौरक्षणी घाट, गांधी मैदान घाट, ठाकुरबाड़ी घाट, बभना- शकुराबाद रोड घाट, महम्मदपुर घाट, संगतपर घाट, निजामउद्दीनपुर घाट, श्याम नगर घाट, सोईया घाट, बभना नदी घाट, धनगावां घाट, देवरिया, मठिया पर व्रतियों द्वारा भगवान भास्कर को अर्घ्य दिया जायेगा. घाटों की साफ सफाई की मॉनिटरिंग प्रभारी स्वच्छता निरीक्षक और नगर प्रबंधक द्वारा की जायेगी.
घाटों की साफ-सफाई के लिए एनजीओ, वार्ड जमादार और नप कार्यालय कर्मी को लगाया गया है. सभी घाटों के लिए एनजीओ के अलावा 92 सफाई कर्मियों की नियुक्ति की गयी है. हर छठ घाट पर सुबह शाम सफाई और चुना से रेखांकन के निर्देश दिये गये हैं.
डीएम ने दिया साफ-सफाई का निर्देश: जिले में लोक आस्था के महापर्व छठ की तैयारी तेजी से चल रही है. रविवार को सांसद चंदेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी, जिला पदाधिकारी नवीन कुमार ने ठाकुरबाड़ी संगम घाट, काको, दक्षिणी, मखदुमपुर समेत जिले के विभिन्न घाटों का निरीक्षण किया.
डीएम ने घाटों की साफ-सफाई तेज करने एवं प्रकाश और सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिये. सांसद और डीएम ने शहर के ठाकुरबाड़ी संगम घाट पर नगर पर्षद द्वारा किये जा रहे साफ- सफाई एवं जरूरी सुविधाओं का जायजा लिया. नदी में जल स्तर को देखते हुए गोताखोर की तैनाती सुनिश्चित करने के निर्देश डीएम द्वारा अंचलाधिकारी को दिया गया.
संगम घाट पर नगर पर्षद द्वारा सामाजिक संदेशों से जुड़ी वाल पेंटिंग भी करवाई जा रही है. घाटों पर सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद रहेगी. घाटों और महत्वपूर्ण स्थलों पर मजिस्ट्रेट की प्रतिनियुक्ति की जायेगी. ड्रोन कैमरे द्वारा घाटों की निगरानी की जायेगी. मौके पर नगर पर्षद के कार्यपालक पदाधिकारी मुकेश कुमार, जदयू नेता जय प्रकाश चंद्रवंशी, जीतेश कुमार, कई वार्ड पार्षद और समाजसेवी भी उपस्थित थे.
स्थानीय विधायक सुदय यादव के द्वारा भी विभिन्न छठ घाटों की साफ-सफाई करायी जा रही है. विधायक ने अपने खर्च से जहानाबाद नगर पर्षद क्षेत्र के संगत पर बभना छठ घाट की साफ- सफाई करवाई तथा प्रकाश और सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए पदाधिकारियों से बात की.
छठ घाटों पर गोताखोरों की मांग
काको में होगा एकदिवसीय भास्कर महोत्सव
कला, संस्कृति एवं युवा विभाग ने छठ के अवसर पर सभी जिलों में एक दिवसीय भास्कर महोत्सव का आयोजन करने के लिए निर्देश दिया है. जिले में छठ के मौके पर काको में प्रशासन की ओर से भास्कर महोत्सव का आयोजन किया जायेगा. इसमें सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे. इसके लिए कला, संस्कृति और युवा विभाग ने एक लाख रुपये आवंटित किया है. कार्यक्रम की रूपरेखा तय करने के लिए जिलाधिकारी की अध्यक्षता में बैठक होगी.
इधर हुलासगंज बीडीओ सौरव कुमार सिन्हा, सीओ अरुण कुमार द्वारा सलेमपुर, मलहचक, सुकियामा, उत्तिमपुर, केऊर, मुरगांव लोक आस्था के महापर्व छठ की तैयारी के लिए घाटों का निरीक्षण किया गया. वहीं घोसी बीडीओ अनुपम कुमार एवं थानाध्यक्ष धीरज कुमार ने सोमवार को छठ घाटों का निरीक्षण किया. बीडीओ ने बताया कि घोसी सूर्य मंदिर घाट, लखावर सूर्य मंदिर घाट, कैरवा सूर्य मंदिर के समीप फल्गु नदी में घाट, देहुनी सूर्य मंदिर घाट एवं अलीगंज छठ घाट का निरीक्षण किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement