25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लोकनगर में जलजमाव से फैला डेंगू

जहानाबाद : नगर पर्षद क्षेत्र के कई इलाकों में जलजमाव की समस्या सालों भर बनी रहती है. लोकनगर-श्यामनगर मुहल्ले में पशु अस्पताल के पास खाली जमीनों में जल-जमाव कई महीनों से व्याप्त है, जिसके कारण इलाके में मच्छरजनित रोगों की संख्या बढ़ गयी है. लोग मच्छरों से तो परेशान हैं ही, मलेरिया और डेंगू जैसी […]

जहानाबाद : नगर पर्षद क्षेत्र के कई इलाकों में जलजमाव की समस्या सालों भर बनी रहती है. लोकनगर-श्यामनगर मुहल्ले में पशु अस्पताल के पास खाली जमीनों में जल-जमाव कई महीनों से व्याप्त है, जिसके कारण इलाके में मच्छरजनित रोगों की संख्या बढ़ गयी है.

लोग मच्छरों से तो परेशान हैं ही, मलेरिया और डेंगू जैसी बीमारियां फैलने के कारण लोगों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. लोकनगर मुहल्ले के निवासी प्रो डॉ उमाशंकर सिंह सुमन बताते हैं कि पशु अस्पताल के पास खाली जमीनों में गहरे पानी के कारण मच्छरों का प्रकोप बढ़ गया है.
लोगों को दिन में भी मच्छर भगाने वाली अगरबत्ती, क्वायल, लिक्विड, मच्छरदानी का प्रयोग करना पड़ता है. उनकी पत्नी को मच्छरों के काटने से डेंगू हो गया है, जिसे बेहतर इलाज के लिए पटना भेजना पड़ा. वहीं पास-पड़ोस में भी मलेरिया और डेंगू से कई लोग बीमार हैं.
श्याम नगर निवासी एएनएस कालेज के प्राचार्य डॉ ओमप्रकाश सिंह बताते हैं कि हर साल मच्छरों से बचाव के लिए नगर पर्षद द्वारा फॉगिंग और ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव किया जाता था. गत दिनों की बरसात के बाद मुहल्लेवासियों ने फागिंग और छिड़काव के लिए कई बार नगर पर्षद से गुहार लगायी, लेकिन अभी तक एक बार भी छिड़काव नहीं किया गया है.
इस संबंध में नगर पर्षद के कार्यपालक पदाधिकारी मुकेश कुमार ने बताया कि नगर पर्षद कर्मियों को हर वार्ड में फॉगिंग और छिड़काव करने के निर्देश दिये गये हैं. कई वार्डों में फॉगिंग करायी गयी है और जारी है. जिस इलाके में अभी तक फॉगिंग नहीं हुई है. मुहल्लेवासी नगर पर्षद के हेल्पलाइन नंबर 9608977277 या नगर पर्षद कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें