जहानाबाद : बीते कई माह से शहर की शांति भंग कर वाहन चोरी की घटना को अंजाम देने वाले गिरोह के बड़े रैकेट का पर्दाफाश हो सकता है. पुलिस वाहन चोरी की घटना में शामिल अपराधियों के गिरेबान तक पहुंच चुकी है. शहर के कई जगहों पर छापेमारी कर पुलिस ने वाहन चोरी की घटना को अंजाम देने वाले कटिहार के कोड़ा गैंग से जुडे चार अपराधियों को उठाकर पूछताछ कर रही है. आशंका व्यक्त की जा रही है कि यह वही गिरोह है जो बीते कुछ माह से शहर में लूट, छिनतई और चोरी की घटना को अंजाम दे रहा है.
वाहन चोरों के गिरेबान तक पहुंची पुलिस
जहानाबाद : बीते कई माह से शहर की शांति भंग कर वाहन चोरी की घटना को अंजाम देने वाले गिरोह के बड़े रैकेट का पर्दाफाश हो सकता है. पुलिस वाहन चोरी की घटना में शामिल अपराधियों के गिरेबान तक पहुंच चुकी है. शहर के कई जगहों पर छापेमारी कर पुलिस ने वाहन चोरी की घटना […]
हालांकि पुलिस फिलहाल पकड़े गये लोगों के बारे में कुछ भी बताने से इंकार कर रही है. बस इशारों ही इशारों में कहा कि गैंग की पहचान कर ली गयी है. सूत्र बताते हैं कि नगर थाने की पुलिस एवं नालंदा टेक्निकल सेल की टीम ने शहर के नया टोला से वाहन चोरी के आरोप में चार लोगों को पकड़ा है. जिससे पूछताछ की जा रही है. पुलिस को कई अहम सुराग भी हाथ लगे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement