21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एसपी ने व्यवसायियों को दिया सुरक्षा का भरोसा

जहानाबाद : जून महीने में जिले में अपराधों की संख्या पिछले वर्ष के मुकाबले अधिक थी. वहीं शहर में हुए छिनतई और गोलीकांड की घटनाओं ने लोगों में असुरक्षा की भावना को बढ़ावा दिया. 10 दिनों पूर्व हुए पिंटू केशरी गोली कांड के बाद शहर की जनता का आक्रोश सड़क पर आ गया था. शहर […]

जहानाबाद : जून महीने में जिले में अपराधों की संख्या पिछले वर्ष के मुकाबले अधिक थी. वहीं शहर में हुए छिनतई और गोलीकांड की घटनाओं ने लोगों में असुरक्षा की भावना को बढ़ावा दिया. 10 दिनों पूर्व हुए पिंटू केशरी गोली कांड के बाद शहर की जनता का आक्रोश सड़क पर आ गया था.

शहर के व्यवसायियों और आम जनता ने स्वत: स्फूर्त बंद का आयोजन किया था. पुलिस अधीक्षक मनीष को व्यवसायियों द्वारा सौंपे गये ज्ञापन में गोली कांड के उद्भेदन के लिए सात दिनों का समय देते हुए शहरवासियों में सुरक्षा की भावना बढ़ाने और अपराध को रोकने के लिए कई मांगे की गयी थी.
उक्त घटना के 10 दिन बीत जाने के बाद शहर के प्रमुख व्यवसायियों के साथ एसपी ने कार्यालय में बैठक कर उनकी मांगों पर अब तक हुई प्रगति का विवरण दिया. एसपी ने बताया कि उक्त मामले में सीसीटीवी फूटेज, इनपुट और टावर डंपिंग के आधार पर छानबीन जारी है.
इस तरह के अन्य मामलों से जुड़े अपराधियों से इसके कनेक्शन की जांच की जा रही है. शीघ्र ही अपराधी कानून के गिरफ्त में होंगे. शहर में बढ़ती बाइक चोरी की घटनाओं को देखते हुए पुलिस ने एक विशेष दल का गठन किया था. जिसके परिणाम आने शुरू हो गये हैं. पिछले कुछ दिनों में कई बाइक चोर दबोचे गये हैं.
शहर में बढ़ायी गयी है गश्ती, रात्रि में एसपी कर रहे औचक निरीक्षण
एसपी मनीष ने बताया कि पुलिस प्रशासन का पूरा जोर गश्ती की व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त करने में है. गश्ती में लापरवाही बरत रहे पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई भी की गयी है. वहीं समय से पहले गायब हो जाने वाले गश्ती दलों पर कार्रवाई की जायेगी. ग्रामीण क्षेत्रों में भी वैज्ञानिक तरीके से वाहनों की जांच और गश्ती की योजना बनायी गयी है.
एसपी ने कम उम्र के बाइक सवारों पर लगाम लगाने के लिए अभिभावकों से सहयोग की अपील की है. वहीं उपस्थित लोगों से कहा कि अगर कोई लहरिया बाइकर्स खतरनाक अंदाज में गुजरते हुए दिखता है तो उसके बाइक का नंबर नोट कर पुलिस को भेज दें.
एसपी ने कहा कि लोग पुलिस पदाधिकारियों के साथ सूचनाएं बिना भय के साझा करें. उनकी पहचान गुप्त रखी जायेगी. अपराधियों और शराब कारोबार से जुड़े लोगों के बारे में पुलिस के व्हाट्सएप पर भी जानकारी दे. पुलिस पब्लिक के सहयोग से जहानाबाद को अपराधमुक्त रखने की हर संभव कोशिश की जायेगी. हर तीन महीने पर पुलिस और जिला प्रशासन के साथ और थाने में हर महीने एक पब्लिक-पुलिस बैठक आयोजित की जाएगी.
बैठक में उपस्थित व्यवसायियों ने शहर के हॉस्पिटल मोड़, गौरक्षणी मोड़, बाजार समिति राजाबाजार सहित कई प्रमुख मोड़ों पर पुलिस बूथ बनाने की मांग दोहरायी. बैठक में विजय सत्कार, चंद्रशेखर आजाद, जितेंद्र केशरी, धीरेन्द्र कुमार, अश्विनी वर्मा, राजेश कुमार, संतोष कुमार, अजय गुप्ता, मो अफरोज, धनंजय कुमार विश्वकर्मा, अनिल ठाकुर, आंनद कुमार, शिव मूर्ति, राजू केशरी सहित कई प्रमुख व्यवसायी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें