जहानाबाद नगर : जिले के मखदुमपुर-वाणावार पथ पर वाणावर हाल्ट के समीप सोमवार को स्कूली बस और टेंपो के बीच टक्कर हो गयी. इस घटना में टेंपो पर सवार आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गये. घायलों में तीन को गंभीर अवस्था में इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया, जबकि अन्य घायलों का इलाज रेफरल अस्पताल मखदुमपुर में कराया गया. घायलों में अखिलेश कुमार, राजू कुमार, अमरजीत, चंदन, आनंद, दिनेश, रामनिवास शामिल हैं.
इनमें अखिलेश, राजू तथा अमरजीत का इलाज सदर अस्पताल में कराया गया. सभी घायल शकुराबाद थाना क्षेत्र के धर्मपुर निवासी हैं. घटना के संबंध में बताया जाता है कि सभी घायल टेंपो से बाबा सिद्धेश्वर नाथ पर जलाभिषेक करने गये थे. वाणावर स्थित बाबा सिद्धेश्वर नाथ पर जलाभिषेक करने के बाद सभी टेंपो से लौट रहे थे. इसी क्रम में वाणावर हाल्ट के समीप बच्चों को लाने जा रहे स्कूली बस की टेंपो से टक्कर हो गयी. इस घटना में टेंपो पर सवार सभी घायल हो गये.