10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रधानाध्यापक विकास कोष से कराएं टूटे बाउंड्री वाल की मरम्मत : मंत्री

निर्माण में गुणवत्ता का अभाव देखते हुए निर्माण एजेंसी पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया उच्च विद्यालय घोसी में किया पौधारोपण लगाये पीपल, जामुन और आंवला के पौधे जहानाबाद नगर : बिहार सरकार के शिक्षा व विधि मंत्री कृष्णनंदन वर्मा ने शनिवार को घोसी उच्च विद्यालय में बने नये भवन का निरीक्षण किया और निर्माण […]

निर्माण में गुणवत्ता का अभाव देखते हुए निर्माण एजेंसी पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया

उच्च विद्यालय घोसी में किया पौधारोपण
लगाये पीपल, जामुन और आंवला के पौधे
जहानाबाद नगर : बिहार सरकार के शिक्षा व विधि मंत्री कृष्णनंदन वर्मा ने शनिवार को घोसी उच्च विद्यालय में बने नये भवन का निरीक्षण किया और निर्माण में गुणवत्ता का अभाव देखते हुए निर्माण एजेंसी पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया. मंत्री ने भवन निर्माण की गुणवत्ता की जांच कराने की बात कही. वहीं सरिस्ताबाद, मोदनगंज व घोसी के कई गांवों में जाकर कई घटनाओं में मृत लोगों के परिजनों से मिलकर ढांढस बंधाया. मंत्री ने विद्यालय का भ्रमण कर शैक्षणिक व्यवस्था की जानकारी ली. साथ ही प्रधानाध्यापक को विद्यालय के टूटे बाउंड्री वाल की मरम्मत विकास कोष से कराने को कही. शनिवार को घोसी उच्च विद्यालय में पौधारोपण करने आये शिक्षा मंत्री को स्थानीय लोगों ने विद्यालय के नवनिर्मित भवन में पड़े दरार को दिखाया. मंत्री ने विद्यालय में बने टी भवन व अन्य भवनों का निरीक्षण किया.
निरीक्षण के क्रम में मंत्री ने कार्य एजेंसी के द्वारा किये गये कार्य में काफी अनियमितता पाये जाने पर मंत्री ने बीडीओ को कहा कि अविलंब कार्य एजेंसी पर कार्रवाई करें. विद्यालय की स्थिति पर मंत्री ने प्रधानाध्यापक को फटकार लगायी. वहीं जदयू अति पिछडा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष सह घोसी पंचायत के पूर्व मुखिया संजय चंद्रवंशी ने मंत्री से विद्यालय के चाहरदीवारी, घोसी बाजार में नाला निर्माण की मांग की है. शिक्षा मंत्री ने उच्च विद्यालय घोसी के प्रांगण में पौधारोपण किया गया. इस दौरान मंत्री ने पीपल, जामुन और आंवला का पौधा लगाया. पर्यावरण की रक्षा के उद्देश्य से पौधारोपण के लिए स्थानीय लोगों को भी जागरूक किया. मंत्री ने कहा कि पेड़ पर्यावरण के दृष्टिकोण से पेड़ लगाना आवश्यक है. इस मौके पर जदयू जिलाध्यक्ष राजीव नयन उर्फ राजू सिंह समेत कई लोगों ने पौधे लगाये. उन्होंने उपस्थित लोगों से पौधे लगाने की अपील की और कहा कि पेड़ बेटा के समान होता है. इस मौके पर जदयू अतिपिछडा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष संजय चंद्रवंशी, नंदकिशोर यादव, वीरेंद्र कुशवाहा आदि ने पौधारोपण किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें