10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जनसंख्या पर नियंत्रण के लिए उठाएं कारगर कदम

जनसंख्या स्थिरीकरण पखवारे का किया शुभारंभ जहानाबाद नगर : लगातार बढ़ती जनसंख्या पर नियंत्रण के लिए जनसंख्या स्थिरीकरण पखवारा का शुभारंभ किया गया. विश्व जनसंख्या दिवस पर पखवारा का शुभारंभ डीएम आलोक रंजन घोष ने किया. अस्पताल परिसर में पखवारा का शुभारंभ करने के बाद उन्होंने जनसंख्या पर नियंत्रण के लिए कारगर कदम उठाने की […]

जनसंख्या स्थिरीकरण पखवारे का किया शुभारंभ

जहानाबाद नगर : लगातार बढ़ती जनसंख्या पर नियंत्रण के लिए जनसंख्या स्थिरीकरण पखवारा का शुभारंभ किया गया. विश्व जनसंख्या दिवस पर पखवारा का शुभारंभ डीएम आलोक रंजन घोष ने किया. अस्पताल परिसर में पखवारा का शुभारंभ करने के बाद उन्होंने जनसंख्या पर नियंत्रण के लिए कारगर कदम उठाने की सलाह दी. उन्होंने कहा कि लगातार तेजी से बढ़ रही जनसंख्या एक बड़ी समस्या है जिस पर नियंत्रण आवश्यक है.

उन्होंने चाइना व अन्य कई देशों का उदाहरण देते हुए कहा कि जनसंख्या पर नियंत्रण से ही सभी लोग सरकार की योजनाओं से लाभान्वित हो पायेंगे. इसके लिए जरूरी है कि जनसंख्या नियंत्रण के लिए कारगर कदम उठाये जायें. लोगों को बढ़ती जनसंख्या से होने वाले नुकसान से अवगत करायी जाये और उन्हें परिवार नियोजन के उपाय अपनाने के लिए प्रेरित किया जाये.

इस मौके पर सिविल सर्जन डॉ मुकेश कुमार द्वारा बताया गया कि जनसंख्या स्थिरीकरण पखवारा के तहत सदर अस्पताल में 90 फैमिली प्लानिंग करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. जबकि अन्य सभी पीएचसी को 75 फैमिली प्लानिंग करने का लक्ष्य दिया गया है. आशा के माध्यम से और आंगनबाड़ी केंद्र के माध्यम से महिलाओं को अंतरा तथा छाया जैसे गर्भनिरोधक उपायों के बारे में जागरूक किया जा रहा है.

कार्यक्रम के दौरान महिलाओं को अंतरा सूई भी लगाया गया. वहीं छाया गोली उपलब्ध कराया गया. कार्यक्रम में अस्पताल उपाधीक्षक डॉ बीके झा के अलावे अन्य चिकित्सा पदाधिकारी शामिल थे. पखवारे के पहले दिन सदर अस्पताल में दो फैमिली प्लानिंग, 12 अंतरा इंजेक्शन, 240 कंडोम का वितरण किया गया. इधर विश्व जनसंख्या दिवस पर सिद्धार्थ टीचर ट्रेनिंग कॉलेज के सभागर में सेमिनार का आयोजन किया गया. बढ़ती जनसंख्या-वरदान या अभिशाप विषय पर आयोजित सेमिनार की अध्यक्षता कालेज के सचिव डॉ संजय कुमार ने किया.

उन्होंने बढ़ती जनसंख्या से देश के संसाधनों पर बढ़ती भार से अवगत कराते हुए कहा कि गरीबी, भुखमरी, बेरोजगारी आदि समस्याओं को कम करने के लिए जनसंख्या पर नियंत्रण आवश्यक है. कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित टीवी कलाकार रूपम किशोर ने कहा कि जनसंख्या विस्फोट से बचने के लिए जागरूकता बढ़ाने की नितांत आवश्यकता है.

ताकि लोग छोटे परिवार के फायदे को समझ सकें. कार्यक्रम में प्रभारी प्राचार्य संजय कुमार सिन्हा, सीमा सिंह, चंदा सिंह, लालदेव प्रसाद आदि ने भी अपनी बातें रखीं. सेमिनार का संचालन सामाजिक कार्यकर्ता ललित शंकर ने किया. ग्रामीण विकास एवं नगर विकास परिषद के तत्वावधान में ज्योति कल्याण केंद्र, ज्योत्सना युवा मंडल व ग्राम स्वराज समिति द्वारा परिवार नियोजन के संदर्भ में परिचर्चा का आयोजन किया गया.

परिचर्चा में स्थानीय विधायक सुदय यादव ने कहा कि जनसंख्या रूपी दानव को रोकने के लिए परिवार नियोजन एक महत्वपूर्ण पहल है, जिसमें मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य की सुरक्षा महत्वपूर्ण है. कार्यक्रम का संचालन ज्योति कल्याण के सचिव ज्योतिमणि द्वारा किया गया. कार्यक्रम में शशिभूषण कुमार, रामाशंकर शर्मा आदि ने जनसंख्या नियंत्रण पर अपने विचार रखें.

मखदुमपुर प्रतिनिधि के अनुसार स्थानीय सुखदेव प्रसाद वर्मा रेफरल अस्पताल में बुधवार को जनसंख्या स्थिरता पखवारा के मौके पर मेले का आयोजन किया गया. उद्घाटन प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी डॉ हेमंत कुमार ने किया. उन्होंने कहा जनसंख्या वृद्धि से देश को खतरा है.

छोटा परिवार रहने से आपको परेशानी कम होगा. उन्होंने महिला बंध्याकरण, पुरुष नसबंदी के बारे में विस्तृत रूप से बताया. मेले में तीन महिलाओं को बंध्याकरण, सात महिलाओं को अंतरा सूई, दर्जनों लोगों के बीच कंडोम का वितरण किया गया. इस मौके डॉ केपी सिंह, स्वास्थ्य प्रबंधक मो शाहनवाज अहमद , विनोद कुमार आदि मौजूद थे. यह पखवारा 11-24 जुलाई तक चलाया जाना है.

रतनी प्रतिनिधि के अनुसार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रांगण में जनसंख्या स्थिरीकरण पखवारा सह स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया. उद्घाटन जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ ब्रजभूषण प्रसाद ने किया. उद्घाटन के बाद तीन महिलाओं का बंध्याकरण का सफल ऑपरेशन किया गया.

प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ द्वारिका प्रसाद ने बताया कि 24 जुलाई तक पखवारा आयोजित है. इस दौरान सभी अतिरिक्त व उपकेंद्रों पर भी पखवारा आयोजित है. मौके पर स्वास्थ्य प्रबंधक अफताब आलम, प्रशिक्षक कृष्णांबुज कुमार आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें