आरोपित टेंपोचालक कड़ौना ओपी के लोदीपुर गांव का निवासी
Advertisement
काको मोड़ के समीप रंगरूट ऑटो चालक ने दिया घटना को अंजाम
आरोपित टेंपोचालक कड़ौना ओपी के लोदीपुर गांव का निवासी सूबे में नहीं है एक भी ड्राइविंग प्रशिक्षण केंद्र जहानाबाद : भारी और टैक्सी वाहनों के नहीं मिल रहे चालक. ऐसे तो चालकों की भरमार है. लेकिन काॅमर्शियल लाइसेंसधारी नहीं रहने के कारण बड़े वाहन मालिक अब ऐसे चालकों से गाड़ियां चलवाने से गुरेज करने लगे […]
सूबे में नहीं है एक भी ड्राइविंग प्रशिक्षण केंद्र
जहानाबाद : भारी और टैक्सी वाहनों के नहीं मिल रहे चालक. ऐसे तो चालकों की भरमार है. लेकिन काॅमर्शियल लाइसेंसधारी नहीं रहने के कारण बड़े वाहन मालिक अब ऐसे चालकों से गाड़ियां चलवाने से गुरेज करने लगे हैं. जिले में कुल 13381 काॅमर्शियल वाहन रजिस्टर्ड हैं. वहीं काॅमर्शियल चालक के नाम पर महज 221 लाइसेंस ही निर्गत हैं. वाहनों की तुलना में चालकों की नगण्य स्थिति से वाहन मालिक परेशान हैं. फिलहाल तो बालू की बंदी के कारण ट्रकों के ड्राइवर खाली ही बैठे हैं फिर सवारी गाड़ियों पर इन्हें सिर्फ इस नाम पर काम नहीं मिल रहा कि इनके नाम काॅमर्शियल लाइसेंस निर्गत नहीं हैं. कुछ तेज-तर्रार युवकों ने दूसरे प्रदेशों के ड्राइविंग सेंटर से प्रशिक्षण प्राप्त कर लाइसेंस बनवाया है, जिनके पास वाहन मालिकों की हर रोज खुशामद होती है.
जिले के 221 लोगों के पास है कॉमर्शियल का लाइसेंस : सूबे में एक भी ड्राइविंग प्रशिक्षण केंद्र नहीं होने के कारण इसकी प्रक्रिया भी काफी जटिल सी हो गयी है. लाइसेंस (काॅमर्शियल) निर्गत कराने की प्रक्रिया के तहत उन्हीं लोगों का लाइसेंस परिवहन विभाग निर्गत करता है जिन लोगों ने इन केंद्रों से प्रशिक्षण प्राप्त कर लिया हो. प्रशिक्षण प्रमाणपत्र के साथ-साथ इन्हें कागजात देने होते हैं. फिलहाल जिले के जिन 221 लोगों को कॉमर्शियल का लाइसेंस निर्गत है उन लोगों में दूसरे प्रदेशों से ट्रेनिंग ले रखी है.
दूसरे प्रदेशों में ट्रेनिंग लेकर कुछ चालकों ने बनवाया है लाइसेंस
परिवहन विभाग में 13 हजार 381 काॅमर्शियल वाहन हैं निबंधित
बोले अधिकारी
काॅमर्शियल लाइसेंस परिवहन विभाग से निर्गत हो रहा है. नियमानुसार कागजातों के साथ जिन आवेदकों का आवेदन वैद्य होता है उन्हें जांचोपरांत लाइसेंस भी निर्गत किया जा रहा है. हां! प्रक्रिया थोड़ी जटिल होने के कारण कम ही आवेदन विभाग में पहुंचते हैं.
धीरेंद्र कुमार, जिला परिवहन पदाधिकारी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement