10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

निजी विद्यालयों में पढ़ने वाले छात्रों का नाम काटें

जहानाबाद नगर : सरकारी स्कूलों में पढ़ने वैसे छात्र-छात्राएं जिनका नामांकन तो सरकारी स्कूल में होता है लेकिन वह निजी विद्यालय में पढ़ते हैं वैसे छात्र-छात्राओं को चिह्नित कर उनका नामांकन हटाने का निर्देश दिया गया है. जिला कार्यक्रम पदाधिकारी प्राथमिक एवं सर्वशिक्षा अभियान दुर्गा प्रसाद ने मंगलवार को सभी प्रखंड संसाधन सेवियों के साथ […]

जहानाबाद नगर : सरकारी स्कूलों में पढ़ने वैसे छात्र-छात्राएं जिनका नामांकन तो सरकारी स्कूल में होता है लेकिन वह निजी विद्यालय में पढ़ते हैं वैसे छात्र-छात्राओं को चिह्नित कर उनका नामांकन हटाने का निर्देश दिया गया है. जिला कार्यक्रम पदाधिकारी प्राथमिक एवं सर्वशिक्षा अभियान दुर्गा प्रसाद ने मंगलवार को सभी प्रखंड संसाधन सेवियों के साथ बैठक कर इस संबंध में निर्देश दिया. उन्होंने विद्यालय स्तर पर अभियान चलाकर प्राथमिक से लेकर उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में नामांकित वैसे छात्र-छात्राएं जो निजी स्कूलों में पढ़ते हैं उनकी उपस्थिति पंजी से नाम हटाने को कहा.

वहीं ई-लाभार्थी योजना के तहत सभी बच्चों का सरकारी लाभ की राशि सीधे उनके खाते में भेजने का निर्देश दिया. स्कूलों में छात्र-छात्राओं के खाता खुलवाने में आ रही परेशानी को देखते हुए जब इसकी गहनता से जांच करायी गयी तो पता चला कि कई बच्चे सरकारी स्कूल में नामांकित तो है लेकिन वह निजी विद्यालय में पढ़ते हैं. वहीं कई बच्चों का कोई पता या अभिलेख नहीं है. ऐसी परिस्थिति में इन बच्चों को चिह्नित कर विद्यालय से नाम हटाने तथा हटाये गये बच्चों की सूची प्रत्येक शनिवार को सीआरसीसी के माध्यम से बीईओ कार्यालय में जमा कराने को कहा गया. बैठक में छात्र-छात्राओं के बैंक खाता खोलवाने तथा आधार से लिंक कराने पर विशेष जोर दिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें