निर्णय. कारोबारियों को लेना होगा ट्रेड लाइसेंस, बोर्ड की बैठक में हुआ तय
Advertisement
गौरी व सोइया घाट की बदलेगी सूरत
निर्णय. कारोबारियों को लेना होगा ट्रेड लाइसेंस, बोर्ड की बैठक में हुआ तय नप क्षेत्र की दुकानों की समीक्षा कर किया जायेगा नवीकरण वार्डों को स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए बनायी गयी कमेटी सम्राट अशोक भवन बनाने का मामला लटका, खोजी जायेगी जमीन जहानाबाद : गर पर्षद क्षेत्र में व्यवसाय करने वाले हर कारोबारियों […]
नप क्षेत्र की दुकानों की समीक्षा कर किया जायेगा नवीकरण
वार्डों को स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए बनायी गयी कमेटी
सम्राट अशोक भवन बनाने का मामला लटका, खोजी जायेगी जमीन
जहानाबाद : गर पर्षद क्षेत्र में व्यवसाय करने वाले हर कारोबारियों को अब पर्षद कार्यालय से ट्रेड लाइसेंस लेना होगा. बिना लाइसेंस लिए व्यवसाय करना नगर निकाय अधिनियम का उल्लंघन माना जायेगा और इसके लिए दोषी व्यक्ति के विरुद्ध आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जायेगी. शहर के दरधा नदी के किनारे स्थित गौरी घाट और मलहचक सोइया घाट की दशा में सुधार कर दोनों घाटों की सूरत बदली जायेगी. गुरुवार को नगर पर्षद बोर्ड की बैठक में उक्त निर्णय लिया गया. तकरीबन ढाई घंटे तक चली बैठक में उक्त बिंदुओं के अलावा अन्य कई मुद्दों पर विस्तार से चर्चा हुई और उससे संबंधित प्रस्ताव पास किये गये.
मुख्य पार्षद पूनम देवी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में उप मुख्य पार्षद मो कलामउद्दीन, पर्षद के कार्यपालक पदाधिकारी संजीव कुमार समेत विभिन्न वार्डों के पार्षद मौजूद थे. ट्रेड लाइसेंस के लिए व्यवसाय की चार श्रेणियां निर्धारित की गयी है. सैलून, अस्थायी दुकानें, गुमटी, श्रृंगारिक प्रसाधन, बर्तन, आटा चक्की, स्पेलर, स्टेशनरी, मीट-मछली, ढाबा, स्टूडियो, दवा, साइबर कैफे, इलेक्ट्राॅनिक्स, गिटी-बालू-छड़, हार्डवेयर, फर्नीचर से लेकर होटल, पेट्रोल पंप, ज्वेलरी, नर्सिंग होम, प्राइवेट कोचिंग सहित अन्य तरह के व्यवसायों को उसके अनुसार वर्गीकृत कर टैक्स का निर्धारण किया जायेगा.
गौरी घाट को किया जायेगा सुदृढ़
उप मुख्य पार्षद मो कलामउद्दीन ने बैठक में गौरी घाट और सोइया घाट को व्यवस्थित कर उसका सौंदर्यीकरण करने का मामला उठाया. गौरी घाट में मानव शवों का अंतिम संस्कार किया जाता है, जबकि मलहचक सोइया घाट पर छठ-व्रत समेत अन्य धार्मिक आयोजन होते हैं. इन दोनों घाटों पर रोशनी के पुख्ता प्रबंध करने के साथ-साथ साफ-सफाई और आवश्यक जरूरतें उपलब्ध कराने पर विचार किया गया.
फिर लटकी सम्राट अशोक भवन बनाने की योजना
तकरीबन 95 लाख रुपये की लागत से नगर पर्षद क्षेत्र में सम्राट अशोक भवन बनाने का मामला एक बार फिर लटक गया. बैठक में स्थल का निर्धारण नहीं हो सका. जमीन उपलब्ध कराने के लिए चर्चा के बाद नगर पार्षद संजय गुप्ता को फिलहाल अधिकृत किया गया है. समुचित स्थल पाये जाने पर भवन निर्माण की दिशा में अग्रेतर कार्रवाई की जायेगी.
शहर को स्वच्छ व सुंदर बनाने के लिए बनी कमेटी
सभी 33 वार्डों को साफ रखने और जरूरत के मुताबिक उसका सौंदर्यीकरण करने पर लंबी चर्चा हुई. इसके लिए नगर पार्षद धर्मपाल सिंह यादव, मुकेश मिश्रा, नीरज कुमार, कृष्णा प्रसाद समेत पांच पार्षदों की एक कमेटी गठित की गयी. कमेटी के सदस्य वार्डों में घूम-घूम कर सफाई व्यवस्था का जायजा लेंगे. सुंदर बनाने के लिए सुझाव देंगे. जो वार्ड पार्षद अपने वार्ड को स्वच्छ और सुंदर रखेंगे उन्हें सम्मानित किया जायेगा.
समीक्षा के बाद दुकानों का होगा नवीकरण
नगर पर्षद क्षेत्र में संचालित सभी दुकानों की समीक्षा की जायेगी. कार्यालय में पंजीकृत दुकानों के अलावा धरातल पर संचालित दुकानों की सूची तैयार की जायेगी. किसके नाम से दुकान है, उसका कौन संचालक है इसका आकलन कर सभी दुकानों का नयी दर पर नवीकरण किया जायेगा. फिलहाल नगर पर्षद में पंजीकृत दुकानों की संख्या करीब 150 बतायी गयी है जबकि पर्षद क्षेत्र में छोटी-बड़ी हजारों दुकानें संचालित हो रही है. समीक्षा और नवीकरण के लिए भी पार्षद राजू कुमार समेत अन्य पार्षदों की कमेटी बनायी गयी है. बैठक में नगर पार्षद रीता देवी, नूरजहां प्रवीण, धीरेंद्र कुमार पप्पू, लता देवी, रिंकी देवी, रेशमी देवी, सुंदिला देवी, सुशीला देवी, सुमन देवी एवं जैनब खातून समेत अन्य पार्षद उपस्थित थे. बैठक में सफाईकर्मियों के पोशाक और सुरक्षा उपकरण उपलब्ध कराने पर भी चर्चा हुई.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement