17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छात्र-छात्राओं की कराएं आधार सीडिंग: डीपीओ

जहानाबाद नगर : शिक्षा व्यवस्था में गुणात्मक सुधार लाने को लेकर जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना द्वारा जिले के सभी माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापकों के साथ बैठक किया गया. मुरलीधर इंटरस्तरीय विद्यालय के सभागार में आयोजित बैठक में डीपीओ ने शत प्रतिशत छात्र-छात्राओं का आधार सीडिंग सुनिश्चित कराने को कहा. उन्होंने कहा कि […]

जहानाबाद नगर : शिक्षा व्यवस्था में गुणात्मक सुधार लाने को लेकर जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना द्वारा जिले के सभी माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापकों के साथ बैठक किया गया. मुरलीधर इंटरस्तरीय विद्यालय के सभागार में आयोजित बैठक में डीपीओ ने शत प्रतिशत छात्र-छात्राओं का आधार सीडिंग सुनिश्चित कराने को कहा. उन्होंने कहा कि सरकार की योजनाओं का लाभ छात्र-छात्राओं को तभी मिल पायेगा जब उनका आधार सीडिंग होगा.

बैठक में विद्यालय के भूमि का अतिक्रमण किये जाने के संबंध में सभी प्रधानाध्यापकों से प्रतिवेदन की मांग की गयी. विभाग को ऐसी जानकारी प्राप्त हुई है कि कई विद्यालयों की भूमि को अतिक्रमण किया गया है. वहीं विद्यालय प्रबंधन समिति के गठन एवं बैठक से संबंधित प्रतिवेदन भी मांगा गया. वहीं जिलास्तर पर शिक्षा व्यवस्था को दुरुस्त करने को लेकर गठित जिला कोर कमेटी के सदस्यों से प्रतिवेदन मांगा गया कि उनके द्वारा अब तक अपने अधीनस्थ विद्यालयों का निरीक्षण,

प्रतिवेदन, कार्रवाई व प्रशंसा हेतु अनुशंसा भेजा गया है या नहीं. बैठक में शिक्षा में गुणात्मक सुधार लाने को लेकर भी कई निर्देश दिये गये. प्रधानाध्यापकों से यह सुनिश्चित कराने को लेकर कहा गया कि बच्चों को गुणवत्तापरक शिक्षा मिले इसके लिए नियमित रूप से वर्ग संचालन सुनिश्चित कराएं. बैठक में सभी माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक एवं प्रभारी प्रधानाध्यापक उपस्थित थे. इधर डीपीओ सर्वशिक्षा अभियान द्वारा सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी के साथ बैठक किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें