25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वभना के ग्रामीणों ने एनएच 110 िकया जाम

जहानाबाद नगर : शहर में पिछले एक पखवारे से बिजली की अनियमित आपूर्ति ने शहरवासी परेशान हो गये हैं. कई बार तो रात-रात भर बिजली गायब रहती है जिससे शहर में रहने वाले लोग रतजगा करने को विवश हो रहे हैं. ऐसे में बिजली की निर्वाध आपूर्ति की मांग हर कोई करने लगा है. शनिवार […]

जहानाबाद नगर : शहर में पिछले एक पखवारे से बिजली की अनियमित आपूर्ति ने शहरवासी परेशान हो गये हैं. कई बार तो रात-रात भर बिजली गायब रहती है जिससे शहर में रहने वाले लोग रतजगा करने को विवश हो रहे हैं. ऐसे में बिजली की निर्वाध आपूर्ति की मांग हर कोई करने लगा है.

शनिवार की पूरी रात बिजली की आपूर्ति बाधित रहने से जहां लोगों को पानी संकट से जूझना पड़ा वहीं रतजगा कर रात बिताने को विवश होना पड़ा. सुबह होते ही वभना के ग्रामीण जो बिजली की आपूर्ति बाधित रहने से परेशान थे उन्होंने अपना गुस्सा सड़क पर उतर कर उतारा. ग्रामीणों ने बिजली विभाग के खिलाफ नारेबाजी करते हुए जहानाबाद-अरवल एनएच 110 को जाम कर दिया.
ग्रामीणों का आरोप था कि पिछले एक पखवारे से बिजली की आपूर्ति इस कदर अनियमित हो गयी है कि अब लोगों को बिजली आने का इंतजार करना पड़ता है कि कब बिजली आये और वह पीने के पानी की व्यवस्था करें तथा अपना मोबाइल व लैपटॉप चार्ज करें. ग्रामीण इस बात से भी काफी गुस्से में थे कि बार-बार बिजली विभाग से वह अपनी समस्या सुनाते हैं, लेकिन उनकी समस्या का समाधान नहीं हो रहा है. रात-रात भर बिजली गुल रहने से जहां वे पूरी रात सो नहीं पाते हैं वहीं उनकी बच्चों की पढ़ाई भी बाधित हो रही है. ग्रामीण सड़क जाम कर विभाग के खिलाफ अपने गुस्से का इजहार करते हुए निर्वाध बिजली आपूर्ति की मांग कर रहे थे.
सड़क पर उतरे ग्रामीणों की यह भी शिकायत था कि कई स्थानों पर जर्जर तार होने के कारण वे अक्सर टूट कर गिरते हैं, जिससे लोगों की जान तो जाती ही है कई-कई घंटों तक बिजली की आपूर्ति भी बाधित रहती है. ग्रामीणों द्वारा करीब चार घंटे तक एनएच 110 को जाम किया गया. जिसके कारण वभना गांव के दोनों तरफ जहानाबाद-अरवल मुख्य मार्ग पर वाहनों की लंबी कतार लग गयी.
बिजली की निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित कराने की मांग की
पूरी रात गुल रहती है बिजली

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें