जहानाबाद : नगर थाना क्षेत्र के शांति नगर मुहल्ले की निवासी एक महिला के साथ बाइक सवार अपराधियों ने लूटपाट करने की कोशिश की .हल्ला किये जाने पर लुटेरों का गिरोह अपनी बाइक छोड़ कर भाग गया. सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने यू के 07 ए एक्स 1984 नंबर की लाल रंग की पल्सर मोटरसाइकिल घटना स्थल से जब्त कर थाना लाया है.
इस संबंध में मुहल्ले की निवासी महिला सुमन लता के बयान पर एफआइआर दर्ज की गयी है. घटना के संबंध में बताया गया है कि शुक्रवार की रात करीब 8:30 बजे उक्त महिला अपनी बेटी के साथ बाजार से अपने घर शांति नगर मुहल्ले में जा रही थी .जब वह अपने घर के पास पहुंची उसी वक्त एक बाइक पर सवार तीन अपराधियों का गिरोह उनके गले से सोने की चेन छीनने की कोशिश की .
महिला ने हल्ला मचाया. मुहल्ले के कई लोगों को जुटते देख अपराधी पिस्तौल दिखाकर दहशत कायम करने लगा और महिला के घर के पास अंड्डे और मिट्टी फेंका. भीड़ को जुटते देख अपराधियों का गिरोह भागा लेकिन आगे रास्ता बंद रहने के कारण लुटेरों ने अपनी बाइक वहीं पर छोड़ दी और किसी तरह निकल भागे.