9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सदर अस्पताल में शीघ्र शुरू होगा सिजेरियन

जहानाबाद नगर : सदर अस्पताल में फिर से सिजेरियन ऑपरेशन शुरू होगा. सिविल सर्जन कार्यालय स्थित सभागार में आयोजित बैठक के दौरान आरडीडी (रीजनल डिप्टी डायरेक्टर) डाॅ विनय कुमार यादव ने इसके लिए निर्देश जारी किया. बैठक में स्वास्थ्य विभाग से संबंधित सभी 20 बिंदुओं की समीक्षा की गयी. इस दौरान सदर अस्पताल में सिजेरियन […]

जहानाबाद नगर : सदर अस्पताल में फिर से सिजेरियन ऑपरेशन शुरू होगा. सिविल सर्जन कार्यालय स्थित सभागार में आयोजित बैठक के दौरान आरडीडी (रीजनल डिप्टी डायरेक्टर) डाॅ विनय कुमार यादव ने इसके लिए निर्देश जारी किया. बैठक में स्वास्थ्य विभाग से संबंधित सभी 20 बिंदुओं की समीक्षा की गयी. इस दौरान सदर अस्पताल में सिजेरियन ऑपरेशन बंद होने का मामला सामने आया. अस्पताल उपाधीक्षक डाॅ ब्रजभूषण प्रसाद ने सिजेरियन ऑपरेशन में आने वाली परेशानियों से आरडीडी को अवगत कराया. इसके बाद आरडीडी ने सिविल सर्जन से कहा गया कि वे सदर अस्पताल में सिजेरियन ऑपरेशन को शीघ्र शुरू कराएं,

ताकि मरीजों को इसका लाभ मिल सके. सदर अस्पताल में विगत एक माह से सिजेरियन बंद रहने के कारण मरीजों को निजी नर्सिंग होम का सहारा लेना पड़ रहा है. सिविल सर्जन ने शीघ्र ही सिजेरियन शुरू कराने की बात कही. आरडीडी ने रेफरल अस्पताल मखदुमपुर में भी सिजेरियन ऑपरेशन शुरू कराने को कहा. बैठक में मरीजों को हर तरह की सुविधाएं उपलब्ध कराने से संबंधित निर्देश देते हुए आरडीडी ने कहा कि सरकार की ओर से जितनी भी योजनाएं चलायी जा रही हैं, उनका लाभ मरीजों को मिले, यह सुनिश्चित कराया जाये. वहीं अस्पतालों में चल रहे कार्यक्रमों से संबंधित रजिस्टर को अपडेट रखने का भी निर्देश दिया. बैठक में सिविल सर्जन डाॅ विजय कुमार, अस्पताल उपाधीक्षक डाॅ ब्रजभूषण प्रसाद, सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी के अलावे आरडीडी कार्यालय के पीयूष पांडेय व स्वास्थ्यकर्मी शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें