21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गांव से मखदुमपुर बाजार आ रहा था युवक

जहानाबाद : कुर्बानी का त्योहार ईद-उल-जोहा (बकरीद) शहर में आपसी भाईचारे के साथ मनाने के लिए बुधवार को नगर थाने में शांति समिति की बैठक हुई. सदर प्रखंड के बीडीओ, सीओ, नगर थानाध्यक्ष के अलावा नगर पार्षदों एवं शहर के कई गण्यमान्य बैठक में उपस्थित थे. परंपरागत ढंग से मनाये जाने वाले बकरीद त्योहार पर […]

जहानाबाद : कुर्बानी का त्योहार ईद-उल-जोहा (बकरीद) शहर में आपसी भाईचारे के साथ मनाने के लिए बुधवार को नगर थाने में शांति समिति की बैठक हुई. सदर प्रखंड के बीडीओ, सीओ, नगर थानाध्यक्ष के अलावा नगर पार्षदों एवं शहर के कई गण्यमान्य बैठक में उपस्थित थे. परंपरागत ढंग से मनाये जाने वाले बकरीद त्योहार पर शहर में सुरक्षा के कड़े प्रबंध किये जाने पर चर्चा हुई. इस मौके पर प्रशासन के अधिकारियों ने मिल्लत के माहौल में त्योहार मनाने की अपील की.

साथ ही विधि-व्यवस्था सुदृढ़ बनाये रखने में प्रशासन के अधिकारियों और पुलिस को सहयोग करने का सुझाव दिया. बैठक के बाद थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर एस के शाही ने बताया कि बकरीद पर्व पर शहर के एक दर्जन से अधिक सभी प्रमुख स्थानों पर मजिस्ट्रेट के साथ सशस्त्र बलों की प्रतिनियुक्ति रहेगी. ट्रैफिक व्यवस्था को नियंत्रित रखा जायेगा. विभिन्न मस्जिदों और मदरसों के बाद एनएच 83 पर ईदगाह में सामूहिक नमाज अता की जायेगी.

उस वक्त एनएच पर एक ओर काको मोड़ और दूसरी ओर अांबेदकर चौक के समीप ही वाहनों परिचालन थोड़ी देर के लिए रोक दिया जायेगा. ईदगाह में नमाज अता करने के तुरंत बाद यातायात व्यवस्था सामान्य की जायेगी. बैठक में लोगों को यह भी सुझाव दिया गया कि यदि कोई भी शरारत करने की कोशिश करे तो इसकी सूचना प्रशासन को दें.

पुलिस त्वरित कार्रवाई कर असामाजिक तत्व को गिरफ्तार कर जेल भेजेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें