Advertisement
ओडीएफ बनाने में धर्म गुरु करेंगे सहयोग
जहानाबाद,नगर : जिले को खुले में शौच से मुक्त बनाने के अभियान को और धारदार बनाया जा रहा है. अभियान को सफल बनाने के लिए समाज के सभी वर्गों के लोगों को जागरूक किया जा रहा है. जन जागरूकता के लिए जिला कला एवं संस्कृति मंच के कलाकार दिन रात गांव-गांव घूम कर गीत-संगीत व […]
जहानाबाद,नगर : जिले को खुले में शौच से मुक्त बनाने के अभियान को और धारदार बनाया जा रहा है. अभियान को सफल बनाने के लिए समाज के सभी वर्गों के लोगों को जागरूक किया जा रहा है. जन जागरूकता के लिए जिला कला एवं संस्कृति मंच के कलाकार दिन रात गांव-गांव घूम कर गीत-संगीत व नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को जागरूक कर रहे हैं.
साथ ही खुले में शौच से होने वाली बीमारियों की जानकारी भी नुक्कड़ नाटक के माध्यम से दी जा रही है, ताकि लोग खुले में शौच के बजाय शौचालय का उपयोग करें. जिले को ओडीएफ बनाने के लिए यह फरमान जारी किया गया है कि अगर खुले में शौच जाना है तो अपने साथ खुरपी, खंती और राख साथ रखें, ताकि शौच के उपरांत उसे राख से ढक सकें. जिनके घरों में शौचालय नहीं है उन्हें शौचालय बनाने तथा उसका उपयोग करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है, जबकि जिनके घरों में शौचालय है इसके बाद भी वह इसका उपयोग न कर खुले में शौच करने जा रहे हैं वैसे लोगों की नसिकता को बदलने के लिए जन जागरूकता अभियान चलायाजा रहा है.
जिले के अधिकारी सुबह-शाम कर रहे फॉलोअप : जिले को ओडीएफ बनाने के लिए पूरा प्रशासन अभियान को सफल बनाने में जुटा हुआ है. मोदनगंज तथा काको प्रखंड को दो अक्तूबर तक खुले में शौच से मुक्त बनाने का लक्ष्य रखा गया है. हालांकि जिले के विभिन्न प्रखंडों के कई पंचायत व वार्ड पूर्व से ही ओडीएफ घोषित हो चुका है. फिर भी इन दोनों प्रखंडों को ओडीएफ बनाने के अभियान में पूरा प्रशासनिक महकमा जुटा हुआ है. जिले के अधिकारी सुबह-शाम फॉलोअप करते देखे जा रहे हैं.
यहां तक की जिला पदाधिकारी स्वयं प्रतिदिन अहले सुबह इन प्रखंडों के किसी न किसी गांव में जाकर खुले में शौच करने वाले लोगों को समझा-बुझा रहे हैं. उन्हें ओडीएफ के महत्व की जानकारी देने के साथ ही खुले में शौच से होने वाली बीमारियों से भी अवगत कराया जा रहा है.
विशेष कर सड़क किनारे तथा पगडंडियों पर शौच करने वाले लोगों से शौचालय का उपयोग करने को कहा जा रहा है.
जिले को ओडीएफ बनाने में लिया जायेगा धर्म गुरुओं का सहयोग : जिले को ओडीएफ बनाने में धर्म गुरुओं का सहयोग भी लिया जायेगा. जिला पदाधिकारी द्वारा शनिवार को जिले के उलेमा तथा इमाम के साथ बैठक कर उनसे जिले को ओडीएफ बनाने में सहयोग करने की अपील की गयी है. वहीं निकट भविष्य में भी धर्म गुरुओं के साथ भी बैठक कर उनसे भी ओडीएफ बनाने में सहयोग की अपील की जायेगी, ताकि समाज के सभी वर्ग के लोग इस अभियान को सफल बनाने में अपनी सहभागिता निभायें. वैसे तो जिले के अधिकारी के साथ ही पंचायत प्रतिनिधि भी लोगों को जागरूक करने में जुटे हैं. इस अभियान को और धारदार बनाने के लिए धर्म गुरुओं का सहयोग लेने का निर्णय लिया गया है.
खुले में शौच करने पर वसूला जायेगा जुर्माना
जिले को ओडीएफ बनाने के लिए काको प्रखंड के अमथुआ पंचायत के सरपंच द्वारा यह फरमान जारी किया गया है कि खुले में शौच नहीं करें. खुले में शौच करते पकड़े जाने पर धारा 133 के तहत एक हजार रुपये जुर्माना वसूला जायेगा. सरपंच ने अपनी पंचायत के लोगों से अपील की है कि वह खुले में शौच के बजाय शौचालय का उपयोग करें. शौचालय के उपयोग से बीमारियों से होगा बचाव़
नाटक से चलाया जा रहा जागरूकता अभियान
खुले में शौच से मुक्त जिला बनाने के लिए प्रशासन द्वारा हर संभव प्रयास किया जा रहा है. इसके तहत जन जागरूकता के लिए कलाकारों की टोली गांव-गांव जाकर लोगों के बीच गीत-संगीत व नाटक के माध्यम से शौचालय का उपयोग करने की अपील कर रही है.
खुले में शौच मुक्त अभियान को सफल बनाने के लिए रविवार को कलाकारों द्वारा अंबेदकर स्मृति चौक के समीप घर की इज्जत नामक नुक्कड नाटक का मंचन किया गया. नाटक के माध्यम से लोगों से अपील की गयी कि वह अपनी घर के इज्जत को घर से बाहर नहीं जाने दें. इसके लिए खुले में शौच के बजाय शौचालय का उपयोग करें.
जिला कला एवं संस्कृति मंच के कलाकारों द्वारा प्रस्तुत नुक्कड़ नाटक को देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग एकत्रित थे. इस दौरान जिला पदाधिकारी मनोज कुमार सिंह द्वारा लोगों से जिले को ओडीएफ बनाने में सहयोग की अपील की गयी. नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति के समय जिला कला एवं संस्कृति मंच के समन्वयक संतोष श्रीवास्तव, अंचलाधिकारी सुनील कुमार शाह आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement