एसपी के निर्देश पर जिले में चलाया गया समकालीन अभियान
Advertisement
बलात्कार व प्रताड़ना मामले के आरोपितों समेत 32 गिरफ्तार
एसपी के निर्देश पर जिले में चलाया गया समकालीन अभियान जहानाबाद : एसपी मनीष कुमार के निर्देश पर मंगलवार की रात जिले के विभिन्न थाना और ओपी क्षेत्र में चलाये गये समकालीन अभियान (एस ड्राइव) में पुलिस ने 32 लोगों को गिरफ्तार किया, जिसमें एक बलात्कार मामले का आरोपित है. इसके अलावा प्रताड़ना मामले के […]
जहानाबाद : एसपी मनीष कुमार के निर्देश पर मंगलवार की रात जिले के विभिन्न थाना और ओपी क्षेत्र में चलाये गये समकालीन अभियान (एस ड्राइव) में पुलिस ने 32 लोगों को गिरफ्तार किया, जिसमें एक बलात्कार मामले का आरोपित है. इसके अलावा प्रताड़ना मामले के आरोपित के अलावा कई गैर जमानतीय वारंटी है. खबर के अनुसार नगर थाना क्षेत्र से तीन, मखदुमपुर से छह, परसबिगहा दो, पाली एक, शकुराबाद तीन, हुलासगंज तीन, महिला थाना दो, काको पांच, टेहटा ओपी क्षेत्र से एक, कड़ौना से एक, ओकरी और भेलावर ओपी से एक-एक, विशुनगंज से तीन लोगों की गिरफ्तारी हुई है.
मिली जानकारी के अनुसार महिला थाने की पुलिस ने परसबिगहा थाना क्षेत्र के जमुआवां गांव से श्याम जी मांझी को गिरफ्तार किया. पकड़ा गया व्यक्ति बलात्कार मामले का आरोपित बताया गया है. इसके अलावा महिला थाने की पुलिस ने ही शहर के मलहचक निवासी और प्रताड़ना मामले का आरोपित सन्नी कुमार को गिरफ्तार किया. दोनों को जेल भेज दिया गया है. उधर कड़ौना ओपी प्रभारी राजाराम ने छापेमारी कर पतड़िया गांव के निवासी प्रेम कुमार को गिरफ्तार किया. इसके विरुद्ध गैर जमानतीय वारंट निर्गत था. ओकरी ओपी की पुलिस ने पहाड़पुर गांव से कुर्की जब्ती के वारंटी मनीष कुमार को और भेलावर ओपी की पुलिस ने इस्तेहार वारंटी मो सुल्तान की गिरफ्तारी की. काको के थानाध्यक्ष ज्योति बसु के नेतृत्व में की गयी छापेमारी में काजीदौलतपुर गांव से रामचंद्र साव एवं शिवशक्ति प्रसाद, काजीसराय से छोटे राम, काको बाजार से मंचन साव एवं गांधी साव को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार गैर जमानतीय सभी वारंटियों को जेल भेजा गया है. अन्य से पूछताछ की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement