Advertisement
कड़ौना ओपी में नष्ट की गयी जब्त शराब
जहानाबाद : जिले में जब्त की गयी शराब को उत्पाद विभाग ने नष्ट कर दिया. उत्पाद विभाग ने 210 बोतल अंगरेजी शराब व 130 लीटर देसी शराब को नष्ट कर दिया. नगर थाना क्षेत्र के कड़ौना ओपी परिसर में बुधवार को पदाधिकारियों की मौजूदगी में अंगरेजी व देसी शराब विनष्ट की गयी. कड़ौना ओपी के […]
जहानाबाद : जिले में जब्त की गयी शराब को उत्पाद विभाग ने नष्ट कर दिया. उत्पाद विभाग ने 210 बोतल अंगरेजी शराब व 130 लीटर देसी शराब को नष्ट कर दिया. नगर थाना क्षेत्र के कड़ौना ओपी परिसर में बुधवार को पदाधिकारियों की मौजूदगी में अंगरेजी व देसी शराब विनष्ट की गयी.
कड़ौना ओपी के अलावा काको और पाली थाने के पुलिसकर्मियों के द्वारा पूर्व में जब्त की गयी 105 बोतल अंगरेजी और 65 लीटर देसी शराब नष्ट की गयी है. कड़ौना ओपी के प्रभारी राजाराम ने बताया कि ओपी क्षेत्र में छापेमारी के दौरान जबत की गयी 100 बोतल अंगरेजी शराब के अलावा काको थाने से लायी गयी पांच बोतल अंगरेजी और 40 लीटर देसी शराब एवं पाली थाने से लायी गयी 25 लीटर देसी शराब एक साथ विनष्ट की गयी. इस मौके पर एसडीपीओ प्रभात भूषण श्रीवास्तव, उत्पाद अधीक्षक विनोद झा के अलावा काको और पाली थानों के पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे.
शराब के नशे में गिरफ्तार युवक को जेल : नगर थाना क्षेत्र के ईरकी मोहल्ले के समीप पुलिस ने नशे में धुत रामबली मांझी नामक व्यक्ति को गिरफ्तार किया.
वह बैरागीबाग गांव को रहनेवाला है. इस संबंध में थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. गिरफ्तार युवक को जेल भेजा गया है. पुलिस गश्ती दल को सूचना मिली थी कि नशे में धुत एक व्यक्ति ईरकी के पास हल्ला-हंगामा मचा रहा है. त्वरित कार्रवाई कर उसे गिरफ्तार किया गया. सदर अस्पताल में मेडिकल जांच के दौरान शराब पीने की पुष्टि हुई है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement