Advertisement
रोशनी से जगमग हुईं बराबर की वादियां
जिला प्रशासन की पहल पर लाइटों की हुई मरम्मत मखदुमपुर : जिले के ऐतिहासिक प्राकृतिक घटाओं से परिपूर्ण बराबर की वादियां सोमवार की रात से जगमगा गयी हैं. लाइटों से मुस्सी मोड़ से गायघाट तक दिन और रात का फर्क मिट गया है. लाइट खराब होने की खबर को प्रभात खबर ने शुक्रवार के अंक […]
जिला प्रशासन की पहल पर लाइटों की हुई मरम्मत
मखदुमपुर : जिले के ऐतिहासिक प्राकृतिक घटाओं से परिपूर्ण बराबर की वादियां सोमवार की रात से जगमगा गयी हैं. लाइटों से मुस्सी मोड़ से गायघाट तक दिन और रात का फर्क मिट गया है. लाइट खराब होने की खबर को प्रभात खबर ने शुक्रवार के अंक में प्रमुखता से छापा था. अंधेरे में डूबा है सिद्धेश्वर नाथ नगरी नामक शीर्षक से खबर छपने के बाद जिला प्रशासन ने श्रावणी मेला को देखते हुए बंद पड़ी लाइटों को जलाने का आदेश दिया था. बराबर जाने वाले रास्ते पर बसे गांव के लोग एवं श्रावणी मेला में जाने वाले श्रद्धालुओं को सहूलियत मिल रही है.
मुस्सी गांव के गुड्डू कुमार ने बताया लाइट पिछले साल सावन में जली थीं. उन्होंने प्रभात खबर अखबार को समस्याओं का निराकरण कराने के लिए धन्यवाद दिया. वहीं अंगुर बगान के पास अस्थायी दुकान लगाये दुकानदार राजेंद्र साव ने बताया कि लाइट जलने से अब रात में भी दुकान खुली रहती है. वहीं मेला में घूमने जा रहे गया जिले के रामपुर निवासी श्रीकांत प्रसाद ने बताया कि लाइटों के जलने से श्रद्धालुओं को सुविधा हो रही है.
बराबर द्वार से गायघाट तक 109 लाइटें लगायी गयीं हैं. एसडीएम डाॅ नवल किशोर चौधरी ने बताया कि श्रावणी मेला को देखते हुए जिला प्रशासन ने पूरे सावन माह लाइट जलाने का निर्णय लिया है, ताकि मेला में आये श्रद्धालुओं को किसी तरह की परेशानी न हो.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement