Advertisement
झलास से मिली 70 बोतल शराब
जहानाबाद : शराब के धंधेबाजों के विरुद्ध की जा रही कार्रवाई में पुलिस को एक और सफलता मिली है. सूचना के आधार पर शहर के काली नगर मुहल्ले से पश्चिम दरधा नदी के किनारे झलास के इलाके में शुक्रवार की दोपहर पुलिस ने छापेमारी कर बड़ी-छोटी 70 बोतल झारखंड निर्मित अंगरेजी शराब बरामद की. 31 […]
जहानाबाद : शराब के धंधेबाजों के विरुद्ध की जा रही कार्रवाई में पुलिस को एक और सफलता मिली है. सूचना के आधार पर शहर के काली नगर मुहल्ले से पश्चिम दरधा नदी के किनारे झलास के इलाके में शुक्रवार की दोपहर पुलिस ने छापेमारी कर बड़ी-छोटी 70 बोतल झारखंड निर्मित अंगरेजी शराब बरामद की.
31 लीटर देसी शराब जब्त, नौ गिरफ्तार : शकूराबाद व काको थाने की पुलिस ने गुरुवार की रात छापेमारी कर 31 लीटर देसी शराब जब्त की है. साथ ही शराब बेचते और पीते नौ लोगों को गिरफ्तार किया है. नये उत्पाद अधिनियम के तहत दोनों थाने में एफआइआर दर्ज कर गिरफ्तार लोगों को जेल भेज दिया गया. शकूराबाद थाने के रतनी में फुलेंद्र मांझी व राजेंद्र मांझी को गिरफ्तार किया गया. दोनों के पास से पांच-पांच लीटर शराब जब्त हुई है.
उधर, काको थाने की पुलिस ने काको मुशहरी से चनारिक मांझी, कल्लु मांझी और फगुनी मांझी को 21 लीटर शराब के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. इसके अलावा पाली बलिया पर के कृष्णा सपेरा, रामपुर बारा के सत्येंद्र पंडित, दिलकेश्वर राऊत और अवधेश पंडित को शराब पीते गिरफ्तार किया. उक्त चारों लोग अमरपुरा बारा के समीप शराब पीते पकड़े गये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement