9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हाइटेक होंगे किसान, अब घर बैठे मिलेगी खेती की जानकारी

पहल. काउंटर लगा 50 किसानों को मिला ग्रीन सिम जहानाबाद : सरकार किसानों को स्मार्ट बनाने के उद्देश्य से कृषि से जुड़े नये मोबाइल एप लांच किया है, जिसमें खेती-बारी, मंडी, मौसम सहित विभिन्न प्रकार की तमाम जानकारी किसानों को घर बैठे मिलेगी. किसानों को तकनीक से जोड़ कर हाइटेक बनाने के उद्देश्य से सदर […]

पहल. काउंटर लगा 50 किसानों को मिला ग्रीन सिम

जहानाबाद : सरकार किसानों को स्मार्ट बनाने के उद्देश्य से कृषि से जुड़े नये मोबाइल एप लांच किया है, जिसमें खेती-बारी, मंडी, मौसम सहित विभिन्न प्रकार की तमाम जानकारी किसानों को घर बैठे मिलेगी. किसानों को तकनीक से जोड़ कर हाइटेक बनाने के उद्देश्य से सदर प्रखंड परिसर स्थित प्रखंड कृषि कार्यालय में गुरुवार को काउंटर लगा मुफ्त में सिम का वितरण किया गया. कार्यालय का शुभारंभ बीएओ निरंजन कुमार भारद्वाज ने किसानों को सिम प्रदान कर किया.
मौके पर उपस्थित 50 किसानों के बीच मुफ्त में एयरटेल का ग्रीन सिम कार्ड वितरण किया गया. राज्य सरकार व इफ्को के संयुक्त तत्वावधान में चलाये जा रहे कृषि विकास के क्षेत्र में किसान बेहतर कार्य मान रहे हैं. बताया जाता है कि कृषि विभाग द्वारा इफ्को से किसान संचार लिमिटेड द्वारा जीरो टिलेज एवं पैडी ट्रांसप्लांटर के कीट लिये किसानों को ग्रीन सिम देने में प्राथमिकता दी जायेगी. हालांकि अगर दूसरे किसान भी सिम लेना चाहते हैं, तो उन्हें उपलब्ध कराया जायेगा. इफ्को के क्षेत्रीय प्रबंधक विकास कुमार ने बताया कि किसानों को एयरटेल का ग्रीन सिम मुफ्त में दिया जा रहा है. यह कार्यक्रम प्रत्येक प्रखंड में चलाया जायेगा.
शिविर लगाकर किसानों के कृषि कार्य में सहूलियत के लिए जानकारी उपलब्ध कराया जा रहा है. उन्होंने बताया कि किसान कंपनी के जारी हेल्प लाइन नंबर 534351 पर ग्रामीण जीवन से जुड़ी किसी भी समस्या का विशेषज्ञों से समाधान के उपाय पूछ सकते हैं. किसानों को प्रतिदिन मुफ्त में चार संदेश प्राप्त होंगे, जिसमें खेती, उर्वरक की उपलब्धता, पौधे की सुरक्षा, मौसम की जानकारी, पशुपालन, मत्स्यपालन, रोजगार से संबंधित जानकारी, सरकारी योजना, मंडी भाव, स्वास्थ्य, शिक्षा व घरेलू नुस्खे जैसे तमाम जानकारियां किसानों को दी जायेगी.
मौके पर रणजीत कुमार, पुरुषोत्तम कुमार, अंबिका शर्मा सहित कई लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें