जहानाबाद (नगर) : मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराना सुनिश्चित करने को लेकर सिविल सर्जन डाॅ विजय कुमार ने डॉक्टरों के साथ बैठक की. सदर अस्पताल परिसर स्थित उपाधीक्षक कक्ष में बैठक करते हुए सिविल सर्जन ने डॉक्टरों से समय पर अस्पताल आने को कहा. उन्होंने कहा कि मरीजों को बेहतर सेवा मिले यह सुनिश्चित कराना हम सबों का दायित्व है.
इस दौरान उन्होंने आगामी 18 जुलाई को मगध प्रमंडल के आयुक्त का सदर अस्पताल आने के कार्यक्रम को देखते हुए अस्पताल परिसर की साफ-सफाई कराने का निर्देश अस्पताल प्रबंधक को दिया. सिविल सर्जन ने अस्पताल में ओपीडी सेवा का भी निरीक्षण किया तथा डॉक्टरों को आवश्यक निर्देश दिये. सदर अस्पताल परिसर में बने नये जेएनएम प्रशिक्षण भवन का भी निरीक्षण किया तथा हैं
डओवर की औपचारिकता पूरी कराने को कहा. उन्होंने भवन हैंडओवर होने के बाद अस्पताल को नये भवन में स्थानांतरित कराने की बात भी कही. इस दौरान उपाधीक्षक डाॅ बीके झा के अलावा अन्य चिकित्सा पदाधिकारी भी उनके साथ थे.