10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रिटायर्ड दारोगा के घर से बाल मजदूर मुक्त

शर्मनाक. बिन मां-बाप की बच्ची से एक साल से कराया जा रहा था काम जहानाबाद : श्रम विभाग के अधिकारियों ने सूचना पाकर बुधवार को घोसी थाने के नौशहरा निवासी और रिटायर्ड दारोगा भोला महतो के घर छापेमारी की और बतौर बाल मजदूर के रूप में काम कर रही नौ वर्षीया बच्ची रिया कुमारी को […]

शर्मनाक. बिन मां-बाप की बच्ची से एक साल से कराया जा रहा था काम

जहानाबाद : श्रम विभाग के अधिकारियों ने सूचना पाकर बुधवार को घोसी थाने के नौशहरा निवासी और रिटायर्ड दारोगा भोला महतो के घर छापेमारी की और बतौर बाल मजदूर के रूप में काम कर रही नौ वर्षीया बच्ची रिया कुमारी को मुक्त कराया. उक्त बच्ची के पिता का नाम स्व रामजी पेंटर था. उसकी मां का भी पूर्व में निधन हो गया था. वह औरंगाबाद जिले के जमहोर गांव स्थित अपने मामा-मामी के घर में रहती थी. श्रम अधीक्षक सुरेंद्र प्रसाद सिंह के नेतृत्व में श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी सुनैना कुमारी, मधुसूदन शर्मा और संजय कुमार तथा सशस्त्र बलों के गठित धावा दल ने छापेमारी कर उक्त बच्ची को मुक्त कराया एवं जिला बाल कल्याण समिति जहानाबाद को सौंप दिया.
समिति द्वारा मुक्त करायी गयी बाल मजदूर को स्थानीय अल्पावास गृह में रखा गया है. अधिकारियों के समक्ष बच्ची ने बताया कि मां-बाप के निधन हो जाने के बाद वह जमहोर (औरंगाबाद) गांव स्थित अपने मामा-मामी के घर में रह रही थी. गांव के ही एक शिक्षक के कहने पर उसके मामा ने घोसी के नौशहरा निवासी सेवानिवृत्त दारोगा भोला महतो के घर में काम करने के लिए भेज दिया. करीब एक साल से वह काम कर रही थी. वह यह भी कहती है कि कभी-कभी उसके साथ मारपीट भी की जाती थी. मजदूरी के रूप में उसके मामा प्रतिमाह दो हजार छह सौ रुपये ले जाते थे. इसी बीच सूचना पाकर श्रम विभाग के धावा दल ने छापेमारी कर उसे मुक्त करा लिया. जिला बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष अशोक प्रसाद ने बताया कि फिलहाल उक्त बच्ची को अल्पावास गृह में रखा गया है. श्रम विभाग द्वारा इस मामले में अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें